नोबल हॉस्पिटल ॲन्ड रिसर्च सेंटर में ह्युमन मिल्क बँक का उद्घाटन
पुणे, : नोबल हॉस्पिटल ॲन्ड रिसर्च सेंटर ने रोटरी क्लब ऑफ पुणे सिनर्जी की सहयोग से ह्युमन मिल्क बँक शुरू की है. इसका उद्घाटन प्रसिध्द अभिनेत्री व निर्माता श्वेता शिंदे के हाथों से किया गया. इस दौरान रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3131 के प्रांतपाल रोटेरियन मंजू फडके, गव्हर्नर इलेक्ट रोटेरियन शीतल शहा, रोटरी क्लब ऑफ पुणे सिनर्जी की अध्यक्ष सोनम ठाकूर,नोबल हॉस्पिटल ॲन्ड रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक डॉ.दिलीप माने,संचालक डॉ.दिविज माने, कार्यकारी संचालक डॉ.एचके साळे,पेडियाट्रिक्स विभाग प्रमुख डॉ.पी.डी.पोटे,नवजात शिशु तज्ञ व एनआयसीयू के ॲकेडेमिक्स विभाग प्रमुख डॉ.अनिल खामकर,ऑप्थॉल्मोलॉजी विभाग के संचालक डॉ.मंगेश लिंगायत और निओनॅटोलॉजी विभाग के संचालक डॉ.अभय महिंद्रे आदी मान्यवर उपस्थित थे.नोबल हॉस्पिटल ॲन्ड रिसर्च सेंटर में ह्युमन मिल्क बँक शुरू करने के लिए रोटेरियन डॉ.अर्चना शिंगवी और रोटेरियन नीरज पांचाळ उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस ह्युमन मिल्क बँक को प्रख्यात लॅक्टेशन तज्ञ डॉ.संगीता खराटे इनका मजबूत समर्थन है.