पूणे

द कोका-कोला कंपनी की ऑनेस्‍ट टी ने लॉन्‍च किया #FindYourGood कैम्‍पेन

द कोका-कोला कंपनी की ऑनेस्‍ट टी ने लॉन्‍च किया #FindYourGood कैम्‍पेन

 

ऑनेस्‍ट टी, ऑर्गेनिक ग्रीन टी से बनाया गया एक रेडी टु ड्रिंक बेवरेज है। इसने मशहूर लेखिका, स्‍तंभकार एवं वेलनेस की शौकीन ट्विंकल खन्‍ना के साथ मिलकर अपना नया कैम्‍पेन #FindYourGood शुरू किया है। नई फिल्‍म में दिखाया गया है कि कैसे ट्विंकल खन्‍ना को रोजमर्रा की कश्‍मकश के बीच #HonestTea पीने से राहत मिलती है। इसे ऑर्गेनिक ग्रीन टी से बनाया गया है, जो प्रसिद्ध मकाइबारी टी स्‍टेट से मंगाई गई है।

सामाजिक अपेक्षाओं से भरी इस दुनिया में ऑनेस्‍ट टी का कैम्‍पेन लोगों को राहत पाने का अपना खुद का तरीका तय करने के लिये प्रेरित करता है। ब्राण्‍ड इस तलाश में लोगों का एक सच्‍चा साथी बनकर उभरा है और इसने दो बेहतरीन फ्लेवर्स – लेमन-तुलसी और मैंगो की पेशकश की है।

 

कैम्‍पेन को शुरू करने के लिये, ऑनेस्‍ट टी द्वारा सोशल फिल्‍मों और डिजिटल एक्टिवेशंस की शुरूआत की जाएगी। यह विभिन्‍न प्‍लेटफॉर्म्‍स पर उपभोक्‍ताओं से जुड़ेगा। कैम्‍पेन फिल्‍म की परिकल्‍पना डब्‍ल्‍यूपीपी ओपन एक्‍स ने की है। इस फिल्‍म में हमारे लिये एक प्रासंगिक पल आता है, जब ट्विंकल अपने रोजमर्रा के कामों में व्‍यस्‍त रहती हैं। जब वह आराम करने के लिये बैठती हैं, तब ऑनेस्‍ट टी का एक घूंट पीकर कहती हैं ‘‘यह आपको ही तय करना है कि आपके लिये अच्‍छा क्‍या है’’।

ऑनेस्‍ट टी के साथ जुड़ने के बारे में ट्विंकल खन्‍ना ने कहा, ‘‘मैं #FindYourGood कैम्‍पेन का हिस्‍सा बनकर उत्‍साहित हूँ, क्‍योंकि यह एक अच्‍छी और संपूर्ण जिन्‍दगी के लिये मेरे मंत्र से मेल खाता है। रोजाना की जिन्‍दगी में खुशी और संतुलन लाने के महत्‍व से प्रेरित होकर, ऑनेस्‍ट टी का कैम्‍पेन आधुनिक महिलाओं की सेहत में सकारात्‍मक बदलाव लाने की कोशिश करेगा।’’

नये कैम्‍पेन के लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, द कोका-कोला कंपनी, इंडिया एण्‍ड साउथ-वेस्‍ट एशिया ऑपरेटिंग यूनिट में मार्केटिंग की सीनियर डायरेक्‍टर रुचिरा भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘ऑनेस्‍ट टी को #FindYourGood कैम्‍पेन लॉन्‍च करके गर्व महसूस हो रहा है, क्‍योंकि यह रोजाना की नीरसता के बीच शांति और राहत के छोटे-छोटे पलों पर जोर देता है। ट्विंकल खन्‍ना के साथ हमारी भागीदारी इस उद्देश्‍य पर रोशनी डालती है कि हम तेजी से भागती इस दुनिया में संतुलन एवं तंदुरुस्‍ती के लिये आपके व्‍यक्तिगत आइडिया को प्रोत्‍साहित करना चाहते हैं।’’

 

नये कैम्‍पेन के बारे में डब्‍ल्‍यूपीपी ओपन एक्‍स के एक्‍जीक्‍यूटिव क्रियेटिव डायरेक्‍टर मुकुंद ओलेटी ने कहा, ‘‘हमारा नया कैम्‍पेन उस बेहद महत्‍वपूर्ण बात पर रोशनी डालता है, जिसे हममें से कई लोग अक्‍सर भूल जाते हैं। और वह बात है अपनी रोजाना की जिन्‍दगी में शांति और खुशियों के छोटे-छोटे लम्‍हों के लिये वक्‍त निकालना।’’ ट्विंकल खन्‍ना के साथ साझेदारी के बारे में उन्‍होंने कहा, ‘‘इस कैम्‍पेन के लिये ट्विंकल खन्‍ना के साथ साझेदारी करना वास्‍तव में एक शानदार अनुभव है। वह महिलाओं की सेहत के लिये हिमायत करती हैं और इस कैम्‍पेन से हम जो संदेश देना चाहते हैं, उसे बड़े ही स्‍वाभाविक रूप से पेश करती हैं।’’

ऑनेस्‍ट टी अभी चुनिंदा शहरों में ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म्‍स पर उपलब्‍ध है, जैसे कि बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, चेन्‍नई, पुणे और गुरुग्राम। इसकी कीमत 60 रूपये है और ज्‍यादा जानकारी के लिये आप ऑनेस्‍ट टी के इंस्‍टाग्राम पेज @honestteaindia पर जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button