जिलाधिकारी श्री रिची पांडे के कार्यालय कक्ष में आज नगर निगम सीतामढ़ी एवं अन्य नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा की गई।
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: जिलाधिकारी श्री रिची पांडे के कार्यालय कक्ष में आज नगर निगम सीतामढ़ी एवं अन्य नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि मानसून आगमन के साथ लगातार बारिश के मद्देनजर शहर में जल जमाव की स्थिति से निजात दिलाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित करें। विशेष कर लो लैंड एरिया पर फोकस करते हुए उक्त कार्य करें। नगर आयुक्त ने बताया कि इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। 12 ऐसे स्थलों को चिन्हित किया गया है जहां जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है। नालों की सफाई की गई है।
बैठक में इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने के दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। बैठक में इसके अतिरिक्त वृद्धजनों के लिए आश्रय स्थल, नगर निगम का आश्रय स्थल, स्ट्रीट लाइट योजना, कचरा डिस्पोजल, नल जल योजना इत्यादि की भी समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।बैठक में नगर आयुक्त, नगर निकाय की अन्य पदाधिकारी, जिला जन संपर्क अधिकारी, बुडको के कनीय अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।