जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की अद्धतन प्रगति की समीक्षा की गई।
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की अद्धतन प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में डीडीसी श्री मनन राम, अपर समाहर्ता ,आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे जबकि सभी बीडीओ एवं सीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने दायित्व के निर्वहन पूरी गंभीरता से करें। कहा कि जन हित से जुड़े मामलों के निष्पादन पूरी प्रतिबद्धता एवं तत्परता के साथ करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि संभावित बाढ़ तथा अन्य किसी भी आपदा की स्थिति में अलर्ट रहें। आम जन से प्राप्त शिकायतों के निवारण में किसी भी तरह की लापरवाही /चूक पर कठोर कारवाई की जाएगी।
बैठक में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण बथनाहा बीड़ीओ से स्पष्टीकरण पूछने तथा उनका वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया वही प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रुन्नी सैदपुर,बाजपट्टी एवं सोनवर्षा से स्पष्टीकरण एवं वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है। उनके द्वारा जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र से संबंधित पेंडिंग आवेदनों की संख्या अधिक होने के कारण उक्त कारवाई की गई है।
पंचायत सरकार भवन निर्माण की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि संबंधित सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए लंबित पंचायत सरकार भवन के निर्माण की दिशा में प्रभावी कार्य करें। इस हेतु भूमि चिन्हित करें। चिन्हित भूमि का सीमांकन कराएं एवं अभिलेख जिला को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि उसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें