बिहार: मुजफ्फरपुर में डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन भूतपूर्व सैनिक संगठन वेटरन इंडिया की जागरूकता रथ अभियान जो कि अपने संकल्प ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमन्दो लोगों के बीच पहुंच कर निशुल्क मास्क व साबुन बांटने का अभियान चला रहे है और उन्हें कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी कर रहे है। इस अभियान के तहत जिला के बोचहां प्रखंड के नरमा पंचायत स्थित नरमा डीह वार्ड संख्या 01 व 02 में अलग अलग स्थानों। पर कम से कम 400 से ज्यादा लोगों के बीच निशुल्क मास्क व साबुन का वितरण किया।और वहां के सभी लोगों के बीच कोरोना के प्रति सावधानी बरतने के संदेश भी दिए जा रहे। जिसके तहत एक हैंड बिल भी लोगों को दिया जा रहा है। साथ में कोरोना वैक्सीन के प्रति भी जागरूकता संदेश दिया जा रहा है। ताकि लोग स्वतः वैक्सीन के लिए आगे आकर अपनी कोरोना लड़ाई के प्रति दृढ़ता दिखाएं। उम्मीदतः जल्द ही वहाँ 45 वर्ष से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए एक वैक्सीन शिविर भी आयोजित करने वाले हैं। कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में वेटरन इंडिया जिला अध्यक्ष कुमार मदन के साथ साथ सुरेश माझी, विजय कुमार, रामदयाल साहनी, संतोष राय आदि उपस्थित थे.
Related Articles
एनडीए की मीटिंग में नीतीश के राइट वाली कुर्सी खाली क्यों? बिहार सीएम के चेहरे पर मुस्कान तो ललन सिंह दिखे सिरियस
October 29, 2024
विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नियुक्ति पत्र समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरान 1239 दरोगा को नियुक्ति पत्र देंगे. यह कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में होगा.
October 21, 2024
Check Also
Close