नैकहाई पार्क में निर्माण पूरा कर पौधे रोपित कराएं – कलेक्टर
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: . कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्माणाधीन नैकहाई पार्क का आकस्मिक निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि यह पार्क रीवा के इतिहास से जुड़ा हुआ है। इसमें कई प्राचीन स्मारक हैं। पार्क की साफ-सफाई कराकर यहाँ पौधे रोपित कराएं। पार्क की बाउन्ड्रीवॉल, प्रवेश द्वार, वाहनों की पार्किंग आदि का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराएं। पार्किंग के लिए जाने वाली सड़क का सीमांकन कराकर उसमें सुधार कराएं। पार्क में जल निकासी की समुचित व्यवस्था करें। दोनों प्रवेश द्वारों पर आकर्षक गेट लगाएं।
मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि बाउन्ड्रीवाल और गेट का निर्माण पूरा हो गया है। शीघ्र ही लोहे के गेट लगा दिए जाएंगे। वृक्षारोपण की तैयारी कर ली गई है। जल निकासी की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। निरीक्षण के समय सहायक यंत्री हिमांशु वर्मा एवं हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।