भारतरत्न डॉ. बी.आर. अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार से एमआईटी डब्ल्यूपीयूके अरुण शिंदे सम्मानित
पुणे: शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के सहायक कुलसचिव अरुण हनुमंतराव शिंदे को हाल ही में भारतरत्न डॉ. बी.आर. अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार २०२४ से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार भारतीय स्वयंसेवी महासंघ की ओर से प्रदान किया गया. पुरस्कार स्वरूप में एक स्मृति चिन्ह और एम सम्मान पत्र था.
अरुण शिंदे को दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में आयोजित एक समारोह में सांसद धैर्यशील मोहिते पाटिल, भाऊसाहेब वाकचौरे और नागपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. एस.एन.पठाण ने पुरस्कार प्रदान किया. सांसद रामदास आठवले ने पुरस्कृत प्राप्त को बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. इस अवसर पर भारतीय स्वयंसेवी महासंघ के अध्यक्ष प्रो. गोरख साठे के साथ सैकड़ों नागरिक बडी संख्या उपस्थित थे.