विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय के विमर्श कक्ष में आपदा, राजस्व एवं भूमि सुधार की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में दाखिल खारिज परिमार्जन सीडब्ल्यूजेसी एम0जे0सी0 सरकारी भूमि का एंट्री, जमाबंदी में सुधार एवं पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता को लेकर समीक्षा की गई।
दाखिल खारिज के समीक्षा के क्रम में 63 दिन से अधिक सबसे ज्यादा मामले डुमरा अंचल वही सुरसंड में 145 मामले अंचलाधिकारी के द्वारा लंबित पाया गया जिसे अविलंब निष्पादन करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
इसी क्रम में अमीन नापी, परिमार्जन, कोर्ट केस, सरकारी भूमिका एंट्री, जमाबंदी सुधार एवं अन्य मामलों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिसमें सभी लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। वहीं पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता को लेकर समीक्षा की गई समीक्षा में शेष बचे जमीन अधिग्रहण को अभिलंब उपलब्ध कराने हेतु सभी संबंधित अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,राजस्व कर्मचारी एवं अमीन को निदेशित किया गया। आपदा के समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि आपदा से मृत्यु होने वाले को उनके परिजनों को ससमय अनुदान राशि देना सुनिश्चित करें।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व संदीप कुमार, अपर समाहर्ता आपदा बृजेश कुमार पांडे, जन शिकायत कोषांग प्रभारी पदाधिकारी अभिराम त्रिवेदी के साथ सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।