इटावा

बैंक सिर्फ व्यवसायिक प्रतिष्ठान नहीं है उनका सामाजिक दायित्व भी है- मुख्य विकास अधिकारी

बैंक सिर्फ व्यवसायिक प्रतिष्ठान नहीं है उनका सामाजिक दायित्व भी है- मुख्य विकास अधिकारी

बैंक शाखा प्रबंधकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न

विकास भवन प्रेरणा सभागार में जनपद स्तरीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर कार्यशाला संपन्न

इटावा विशाल समाचार संवाददाता: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत जनपद इटावा के समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बुधवार को विकास भवन प्रेरणा सभागार में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री अजय कुमार गौतम के निर्देशन में किया गया।
‌‌‌ अजय कुमार गौतम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि बैंक सिर्फ एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान नही है, उनका सामाजिक दायित्व भी है। गरीब महिलाओं के प्रति सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाने की बात कही।
शरद कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक/उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा जनपद इटावा में योजनान्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों और उनके संगठनों द्वारा आजीविका के क्षेत्र में की गई आजीविका गतिविधि की जानकारी दी गई। विषय प्रवेश कराते हुए आगत अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने एनपीए को कम करने, समूहों तथा उनकी सामुदायिक संस्थाओं को सहयोग की अपेक्षा की।
इस कार्यशाला में वित्तीय वर्ष 2024-25 का रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा जारी मास्टर सर्कुलर एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन की बैंक से सम्बन्धित प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के नेशनल रिसोर्स पर्सन दिलीप कुमार एवं विद्युत कुमार वासू के द्वारा उक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रतिभागियों को सीबीआरएम, कॉरपस मनी, बचत खाता एवं लोन खाता खुलवाने, सीसीएल डॉक्यूमेंटेशन, केवाईसी आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया एवं उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का निस्तारण किया गया।
संतोष कुशवाहा जिला मिशन प्रबंधन में बताया कि जनपद में 9555 स्वयं सहायता समूह संचालित है। इसमें से 4668 समूह का सीसीएल कराया जा चुका है। पिछले वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों एवं जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

 

 

कार्यशाला में श्री कृष्णा जिला विकास अधिकारी, सूरज सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी ,अग्रणी जिला प्रबंधक मयूर एम ठेले, जिला मिशन प्रबंधक डॉ नंदकिशोर साह, सूर्य नारायण पांडेय, विप्लोव भूषण, दीपेंद्र सिंह तोमर, संतोष कुशवाहा सहित समस्त ब्लाॅक मिशन प्रबन्धक, बैंक सखी आदि उपस्थित रहें। सभी प्रतिभागियों से कार्यशाला फीडबैक लिया गया। मंच संचालन जिला मिशन प्रबंधक संतोष कुशवाहा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ नंदकिशोर साह ने किया।

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button