19 जुलाई 2024 को 08 परीक्षा केंद्रों पर, 20 जुलाई को 07 एवं 21 जुलाई 2024 को 07 केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा एकल पाली में 12 बजे मध्यान से 2:30 बजे अपराह्न तक होगी
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: बिहार लोक सभा आयोग द्वारा अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा सीतामढ़ी जिला में 19 जुलाई 2024 को 08 परीक्षा केंद्रों पर, 20 जुलाई को 07 एवं 21 जुलाई 2024 को 07 केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा एकल पाली में 12 बजे मध्यान से 2:30 बजे अपराह्न तक होगी।
19 जुलाई –08 केंद्र–परीक्षार्थी–4116
20जुलाई–07केंद्र–परीक्षार्थी –3032
21 जुलाई –07 केंद्र –परीक्षार्थी–3544
कदाचार रहित एवं स्वच्छ परीक्षा संचालन के मद्देनजर आज परिचर्चा भवन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधिक्षकों की ब्रीफिंग की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा संचालन से संबंधित सभी पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक पूरी तत्परता एवं निष्ठा से कार्य करेंगे और यह उनकी जिम्मेदारी होगी कि वे कदाचाररहित परीक्षा संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर हर स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मियों पर कारवाई की जाएगी।कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए कदाचार रहित परीक्षा के आयोजन के मद्देनजर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।
वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचेंगे।उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी।
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच (स्मान्य/ स्मार्ट)इत्यादि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कदाचार करते पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी 05 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षा में भाग लेने से वंचित किया जाएगा।परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षो के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा।परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले अर्थात 11बजे पूर्वाह्न के बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
वीडियोग्राफी की व्यवस्था के साथ सीसीटीवी के निगरानी में परीक्षा आयोजित होगी। केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
जिला नियंत्रण कक्ष जिला स्तर पर समाहरणालय परिसर स्थित विमर्श कक्ष में स्थापित की गई है जिसका दूरभाष नंबर–06226–250317 एवं 06226–250318 है।
यातायात व्यवस्था सुचारू रखने एवं रूट लाइनिंग के लिए एसडीओ सदर एसडीपीओ सदर–01को जिम्मेदारी दो गई है
स्वच्छ,कदाचार रहित परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था संचालन के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में स्टैटिक दंडाधिकारी,जोनल दंडाधिकारी,उड़नदस्ता दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
ब्रीफिंग में जिला भू– अर्जन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, एसडीओ सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सहित जिले के अन्य अधिकारी ,सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक उपस्थित थे जबकि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।