आयुष्मान कार्ड निर्माण की ,की गई समीक्षा,दिए गए आवश्यक निर्देश
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
आज के प्रतिवेदन के अनुसार बिहार में सीतामढ़ी दूसरे स्थान पर।
आज कुल 2214 आयुष्मान कार्ड बनाए गए ।बथनाहा एवं डुमरा सबसे आगे
जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड आज इस संबंध में डीएम के द्वारा समीक्षात्मक बैठक की गई। सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं संबंधित कर्मियों को दिए गए आवश्यक निर्देश। आयुष्मान कार्ड निर्माण को गति देने का निर्देश ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को इससे आच्छादित किया जा सके। उक्त अभियान को गति देने के उद्देश्य से पंचायत के ऑपरेटर्स को भी लगाया जाएगा। डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि डीलर, सेविका, विकास मित्र तथा अन्य सभी स्टेक होल्डर को मोबलाइज्ड करते हुए उक्त अभियान को गति देना सुनिश्चित करें।कार्य में कोताही पर कड़ी कारवाई की जाएगी। कोई सी एस सी(वसुधा केंद्र) यदि अनुपस्थित हैं तो उनके विरुद्ध कारवाई करें। सभी एसडीओ, बीडीओ औचक निरीक्षण भी करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने पर पात्र लाभार्थी प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख तक का निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते है।सभी राशन कार्ड धारी पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड एवं निजी पहचान के लिए आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकान पर जाएंगे*।बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे जबकि सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।