कलेक्टर ने तहसील कार्यालय त्योंथर एवं मनगवां का किया निरीक्षण
आलोक कुमार तिवारी संवाददाता रीवा: . राजस्व महाअभियान 2.0 के शुभारंभ के उपरांत कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने तहसील त्योंथर का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व न्यायालय में प्रकरणों का अवलोकन किया तथा आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों का ऑनलाइन अवलोकन कर प्रकरणों की अद्यतन स्थिति देखी। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान समय सीमा से प्रकरणों के बाहर होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि पटवारी सभी प्रकरणों में 15 दिवस से पूर्व प्रतिवेदन दें ताकि इनके निराकरण में विलंब न हो और प्रकरण समय सीमा में निराकृत करें। उन्होंने प्रकरण समाप्त होने के उपरांत इस्तलाबी दर्ज कराने के निर्देश दिये। न्यायालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि न्यायालय में अनिवार्यत: बैठें तथा प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने दायरा पंजी संधारित करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने मनगवां में राजस्व अधिकारियों की बैठक के उपरांत तहसील कार्यालय मनगवां का निरीक्षण तथा न्यायालीयन प्रकरणों का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम संजय जैन, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले उपस्थित रहे।