बाल तस्करी से आजादी विषय पर संवेदीकरण हेतु कार्यशाला आयोजित ।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के निर्देशन मे बाल तस्करी से आजादी विषय पर संवेदिकरण कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित की गई| कार्यशाला का शुभारंभ जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय, एनसीपीसीआर के सलाहकार पायल शर्मा, एसएसबी 20वीं के कमांडेंट जीसी पाण्डेय, अपूर्व आदित्य, एडीसीपी लाल कृष्ण राय , डालसा के सचिव संजना गांधी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया | कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने बताया कि *हमारे लिए हर एक बच्चा महत्वपूर्ण है | बाल तस्करी से आजादी जैसे महत्वपूर्ण एवं ज्वलंत मुद्दे पर सूक्ष्मता के साथ चर्चा हेतु जिला की सभी एजेंसी एक साथ बैठी हुई है इससे अभियान मे बल मिलेगा।उन्होंने बताया कि इसके लिए सामाजिक सोच में परिवर्तन करना जरूरी है
उन्होंने सीतामढ़ी सीमावर्ती क्षेत्र, बस स्टैन्ड, रेलवे स्टेशन पर विशेष ध्यान देने की बात कही।उन्होंने बच्चे के विभिन्न कोटी –स्ट्रीट चिल्ड्रेन, अनाथ, दिव्यांग, मादक पदार्थों का सेवन करने वाले को चिन्हित कर विशेष अभियान चलकर विमुक्त कराते हुए पुनर्वास की बात कही | विधि विवादित बालकों के संबंध मे चर्चा कर बताया कि बच्चे और अभिभावकों को सोच बदलना जरूरी है । एनसीपीसीआर के सलाहकार पायल शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से विस्तृत रूप से चर्चा कर बच्चों की तस्करी, बाल श्रम, जेजे ऐक्ट पर ज्ञानवर्धन किया | कार्य के दौरान आने वाले विभिन्न कानूनी और व्यवहारिक चुनौतियों के बारे में चर्चा कर अपने अनुभवों को साझा किया | इस मौके पर एसएसबी 20 वीं के कमांडेंट जीसी पाण्डेय, अपूर्व आदित्य, एडीसीपी , डालसा के सचिव संजना गांधी ने अपने विचार व्यक्त किए | कार्यशाला में बाल संरक्षण इकाई के सभी कर्मी, किशोर न्याय परिषद, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, श्रम विभाग, एसएसबी 51वीं एवं 20वीं वाहिनी के मानव तस्करी इकाई टीम, बाल कल्याण समिति, आरपीएफ, जीआरपी, सीडब्लूपीओ, स्वयंसेवी संगठन प्रथम, अदिति, बचपन बचाओ आंदोलन, सेंट्रल डायरेक्ट, भुसरा महिला समिति, चाइल्ड लाइन आदि शामिल रहे।