उप विकास आयुक्त के द्वारा 10 पीओ (कार्यक्रम पदाधिकारियों से पूछा गया स्पष्टीकरण।
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता
मनरेगा से संबंधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के क्रम में लचर प्रदर्शन को देखते हुए पूछा गया स्पष्टीकरण।*
कार्य में कोताही एवं लापरवाही पर की जाएगी सख्त कार्रवाई –उप विकास आयुक्त
उप विकास आयुक्त श्री मनन राम के द्वारा जिले के 10 प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारियों से कड़ा स्पष्टीकरण पूछा गया है। प्रखंडों एवं पंचायतों में मनरेगा योजना क्रियान्वयन का जिला स्तर पर पर्यवेक्षण के क्रम में संबंधित पीओ का प्रदर्शन विभिन्न मानकों पर लगातार असंतोष जनक पाया गया। विभिन्न मानकों पर लचर प्रदर्शन करने वाले उक्त 10 कार्यक्रम पदाधिकारियों को कड़ी चेतावनी डीडीसी के द्वारा दी गई है। लचर एवं असंतोष जनक प्रदर्शन से मनरेगा योजना के लक्ष्य की प्राप्ति ससमय नहीं हो पाने की स्थिति में डीडीसी के द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए उन्हें कड़ी हिदायत दी गई है।निर्धारित समय सीमा के अंदर (पत्र प्राप्ति के दो कार्य दिवस के अंदर) स्पष्टीकरण प्रतिवेदन मांगा गया है। निश्चित समय सीमा के अंदर स्पष्टीकरण प्रतिवेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में नियमानुकूल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निम्नलिखित कार्यक्रम अधिकारियों(पीओ) से स्पष्टीकरण पूछे गए:– सोनबरसा, सुप्पी और मेजरगंज,बाजपट्टी, बोखड़ा, चूरौत,डुमरा, नानपुर,परिहार, रीगा रुन्नीसैदपुर और बथनाहा