जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय के विमर्श कक्ष में आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता
जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय के विमर्श कक्ष में आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहकारिता, कृषि, परिवहन, खनन,वन प्रमंडल, निबंधन, नगर निगम, नगर परिषद, जिला परिषद, विद्युत, वाणिज्य कर, माफ–तौल, मत्स्य, औषधि एवं राष्ट्रीय बचत कार्यालय के राजस्व संग्रहण से संबंधित प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में विभागवार लक्ष्य प्राप्ति एवं वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध वसूली वृद्धि हेतु निर्देशित किया गया। वित्तीय वर्ष 2024–25 में विभिन्न विभागों का राजस्व वसूली का वार्षिक लक्ष्य और उसके विरुद्ध अभी तक की गई वसूली निम्नवत है:–
खनन विभाग –वार्षिक लक्ष्य 35 करोड़ 16 लाख 48 हजार रुपए के विरुद्ध वसूली 7 करोड़ 39 लाख रही जो 21प्रतिशत है।
सहकारिता – लक्ष्य– 22 लाख रुपए ,वसूली 7,68,700 लगभग 35प्रतिशत
वन विभाग लक्ष्य 21 लाख 50हजार ,वसूली 16 लाख 60हजार (67.94%)
निबंधन–वार्षिक लक्ष्य–261करोड़ 51लाख ,वसूली 130 करोड़ 88लाख(50%)
नगर निगम –वार्षिक लक्ष्य 08 करोड़ ,वसूली 3.44 करोड़(43%)
परिवहन –लक्ष्य 61करोड़,वसूली लक्ष्य का 42.49%
कमर्शियल टैक्स–200 करोड़ 97 लाख,वसूली 90 करोड़
माप–तौल – 01 करोड़ 05 लाख,वसूली42 लाख 80 हजार
बताया गया कि राजस्व वसूली संबंधित प्रतिवेदन सितंबर 2024 तक का है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करें।शेष बचे माह में राजस्व वसूली में तेजी लाएं।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता ,राजस्व संदीप कुमार ,जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह के साथ संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।