विद्युत विभाग सीतामढ़ी के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे /लाभ के बारे में लोगों को जानकारी देने के मकसद से आज चलाया गया विशेष अभियान
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता
समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन के पास नुक्कड़ नाटक तथा अन्य माध्यमों से उपभोक्ताओं को दी गई जानकारी।
साथ ही उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के माध्यम से विद्युत संबंधित शिकायत के निराकरण के मद्देनजर कैंप का किया गया आयोजन।
विद्युत विभाग, सीतामढ़ी के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लाभ /फायदे से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम को मूर्त रूप देने की दिशा में आज समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन के पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम स्थल पर नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुए उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के लाभ और फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक के टीम के द्वारा गीत और संगीत के माध्यम से स्मार्ट मीटर के फायदे/लाभ के बारे में बताया गया.
साथ ही समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन के पास ही विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के द्वारा विद्युत संबंधित शिकायत के निराकरण के मद्देनजर कैंप का आयोजन भी किया गया।विद्युत विभाग के द्वारा जानकारी दी गई कि एक तरफ जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लाभ/ फायदे से लोगों को अवगत कराया गया वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के माध्यम से कैंप का आयोजन कर उपभोक्ताओं का विद्युत संबंधित शिकायत के निवारण हेतु आवेदन लिए गए। जानकारी दी गई कि आज लगाए गए शिविर में 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए ।कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी आवेदनों का निष्पादन 30 दिन के अंदर कर दिया जाएगा। उक्त कैंप का उद्देश्य बिजली उपभोक्ता को अपनी शिकायत दर्ज करने एवं शिविर में सीधे समाधान प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करने का अवसर है। मौके पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।