फाईलेरिया उन्मूलन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
विशाल समाचार संवाददाता रीवा :. मऊगंज जिले के नईगढ़ी और हनुमना विकासखण्ड में फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्री ट्रांसमिशन एसेसमेंट सर्वे गतिविधि प्रारंभ किया जाना है। इसके लिए तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को विगत दिवस प्रशिक्षण दिया गया। सर्वे के लिए संबंधित ब्लाकों के तीन-तीन क्षेत्रों को फाईलेरिया हाई रिक्स के रूप में चिन्हित किया गया है। सिविल हास्पिटल मऊगंज में डब्ल्यूएचओ के स्टेट क्वार्डिनेटर डॉ देवेन्द्र सिंह तोमर तथा भोपाल के फाईलेरिया कन्सल्टेंट पवन मेहरा ने अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में बताया गया कि फाईलेरिया की जाँच के लिए टेस्ट किट प्रदान की जाएगी। इस किट के माध्यम से 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की जाँच कर फाईलेरिया संक्रमण स्तर की जाँच की जाएगी। जाँच के बाद फाईलेरिया के लक्षण वाले मरीजों को फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन कराकर उन्हें फाईलेरिया (हाथीपाँव तथा हाईड्रोसिल) से मुक्त कराते हुए जैसी स्थिति निर्मित होने से बचाना है। प्रशिक्षण के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव, बीएमओ नईगढ़ी डॉ एसडी कोल, एम्बेड प्रोजेक्ट के स्टेट क्वार्डिनेटर डॉ संतोष भार्गव, सर्वे गतिविधि के लिए चिन्हित मेडिकल आफीसर, मलेरिया निरीक्षक, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सीएचओ तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे
।