300 लोगों को डाॅक्टर अरूण शाह फाउंडेशन एवं पूर्व सैनिक संगठन वेटरन इंडिया की ओर मुफ्त में मास्क और साबुन वितरण
बिहार:डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन एवं पूर्व सैनिक संगठन वेटरन इंडिया जागरूकता अभियान रथ द्वारा अपने संकल्प ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंन्दों के बीच जाकर निशुल्क मास्क व साबुन बांटने का अभियान चलाया जा रहा है तथा लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।अभियान का आज सातवें चरण में जिला से काफी दूर बोचहां प्रखंड के नरकटिया पंचायत स्थित पकड़ी गांव में निहायत गांव में जरूरतमंद लगभग 300 लोगों को मुफ्त मास्क व साबुन का वितरण किया गया। साथ वहां के सभी लोगों के बीच कोरोना के प्रति सावधानी बरतने के लिए संदेश भी दिया गया है
साथ में कोरोना वैक्सीन के प्रति भी उम्मीदतः जल्द ही यहां 45 वर्ष से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए एक वैक्सीन शिविर भी आयोजित किया जाएगा। अथवा सरकार द्वारा आयोजित टीकाकरन टिका ले कर खुद को सुरक्षित करें। आज के कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में वेटरन इंडिया जिला अध्यक्ष कुमार मदन के साथ श्याम सहनी पूर्व उपमुखिया नरकटिया, राम प्रताप सहनी, संजय साहनी जीविका सक्रिय कार्यकर्ता, सन्तोष राय आदि उपस्थित थे.