महिला थाना में परिवार परामर्श केन्द्र पर 02 परिवारों के बीच कराया गया समझौता ।
इटावा विशाल समाचार संवाददाता:जनपद इटावा में आज दिनांक 28.07.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना जनपद इटावा में प्रभारी निरीक्षक निर्मला कुमारी महिला आरक्षी गण व थाने के समस्त कर्मचारी गण परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद रहे सभी की मौजूदगी में परिवार परामर्श केंद्र की 30 पत्रावलियों में सुनवाई की गई जिसमें 10 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित रहे व 9 पत्रावलियों में दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे । 07 पत्रावलियों मे एक पक्ष उपस्थित है जिसमें परिवार परामर्श केंद्र के सभी सदस्यों द्वारा एवं थाने के अधिकारी /कर्म0चारी गणों के समझाने के बाद 02 परिवार में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया, 03 पत्रावली बंद की गई । शेष पत्रावलियों में अग्रिम तिथि दी गई। । इस दौरान परिवार के सदस्यों को केन्द्र पर बुलाया गया एवं परिवारिक महत्व के बारे में समझाया गया । जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी आपसी मन- मुटाव भुलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गये और खुशी- खुशी अपने घर चले गये । परिवार परामर्श केन्द्र बिखरे हुए परिवारों को बसाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है । इस पुनीत कार्य में महिला थाना की महिला आरक्षियों का भी सहयोग रहा ।
समझौता होने वाले परिवार का नाम
1. श्रीमती काजल पत्नी संजय निवासी बिजौली थाना बकेवर जनपद इटावा ।
2. सोनी देवी पत्नी राज्यपाल निवासी अहिरीपुर थाना बकेवर जनपद इटावा ।