जन सुनवाई में आमजनता के 79 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
आलोक कुमार तिवारी रीवा : कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित जन सुनवाई में आमजनता से प्राप्त 79 आवेदन पत्रों में सुनवाई की गई। संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय तथा डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने आवेदन पत्रों में सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवेदन पत्रों के समुचित निराकरण के निर्देश दिए। संयुक्त कलेक्टर ने जन सुनवाई से अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में सीमांकन, नामांतरण, जमीन से अवैध कब्जा हटाने, पेंशन भुगतान, खसरे में सुधार, नाली निर्माण तथा बिजली बिल में सुधार सहित विभिन्न आवेदनों में सुनवाई की गई।
जन सुनवाई में ऊषा मिश्रा निवासी वार्ड क्रमांक 12 रीवा ने विशाल मेगा मार्ट के पीछे 90 फिट नाली निर्माण के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने निर्माण प्रभारी नगर निगम को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। चन्द्रबली तिवारी निवासी सिरमौर ने उनके आवास में अवैध रूप से लगाए गए ताले को खुलवाने के लिए आवेदन दिया। एसडीएम सिरमौर को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। विपुल आर्य निवासी गुढ़ चौराहा ने सार्वजनिक नाले में किए गए अवैध कब्जे को हटाकर पानी की निकासी के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। बुद्धसेन पटेल निवासी ग्राम कुआं ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया। संभागीय यंत्री विद्युत मण्डल को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। दीनदयाल सिंह सेवानिवृत्त प्राचार्य निवासी रीवा ने उनकी रोकी गई पेंशन की 10 प्रतिशत राशि के भुगतान के लिए आवेदन दिया। जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए
गए।