पेट्रोल 100, तेल 200- वाकई में देश का तेल निकाल दिया-
विस्तार से
मोदी सरकार पर पूर्व IAS ने कसा तंज़, लोग करने लगे ऐसे कमेंट्स पेट्रोल डीजल और तेलों की बढ़ती मंहगाई को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पेट्रोल 100 रुपए और सरसों तेल 200 रुपए, वाकई में देश का ….
पेट्रोल डीजल और तेलों की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आए दिन आलोचना झेल रही है। 7 जून को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन रिटेल पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की। कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक कीमत पर बिक रहा है। राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल कई दिनों से 105 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है तो वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 101.52 रुपए प्रति लीटर है। सरसों तेल की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बढ़ती मंहगाई को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।