ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एच.एम.आई.एफ.) ने स्पोर्ट्स लैब पहल के तहत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्रोग्राम की दिशा में 2 करोड़ रुपये का निवेश किया
§. एच एम.आई.एफ. ने अत्याधुनिक ‘स्पोर्ट्स लैब फिटनेस सेंटर’ का उद्घाटन किया और अपने स्पोर्ट्स लैब प्रोग्राम के विस्तार की घोषणा की
§ अब तक हरियाणा और पंजाब के 7,500 से ज्यादा युवा एथलीट्स को स्पोर्ट्स लैब पहल से मिला है लाभ
§ इस प्रोग्राम के तहत खेलों के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं फिटनेस के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाते हुए युवा एथलीट्स को मेंटरशिप, संसाधन एवं जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे
पुणे : ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच.एम.आई.एल.) की सी एस आर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एच.एम.आई.एफ.) ने हिसार, हरियाणा में अपने अत्याधुनिक ‘स्पोर्ट्स लैब फिटनेस सेंटर’ के उद्घाटन का एलान किया है। यह उद्घाटन एच एम आई एफ की महत्वाकांक्षी स्पोर्ट्स लैब प्रोजेक्ट की विस्तार योजना का हिस्सा है। यह उद्घाटन युवा प्रतिभाओं को मार्गदर्शन करने और जमीनी स्तर पर स्पोर्ट्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन को बढ़ावा देने की एच.एम.आई.एफ. की प्रतिबद्धता दिखाता है।
नए स्पोर्ट्स लैब फिटनेस सेंटर का उद्देश्य उभरते खिलाडियों को प्रशिक्षण की श्रेष्ठ व्यवस्था देना और विशेषज्ञों द्वारा निर्देश प्रदान कराना है, जिससे विशेष थेरेपी एवं स्पोर्ट्स इंजरी रीहैबिलिटेशन की मदद से उनकी फिजिकल फिटनेस और प्रदर्शन में सुधार हो। आधुनिक फिटनेस उपकरणों एवं प्रमाणित ट्रेनर्स के साथ इस सेंटर को विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को उनकी जरूरत के अनुरूप सहयोग प्रदान करने के लक्ष्य के साथ डिजाइन किया गया है।
फिटनेस सेंटर का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि व प्रतिष्ठित बैडमिंटन खिलाड़ी एवं ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में हिसार, हरियाणा के अपर पुलिस अधीक्षक (आई.पी.एस.) डॉ. राजेश मोहन, एच.एम.आई.एल. के वर्टिकल हेड – कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एंड सोशल श्री पुनीत आनंद, हरियाणा शिक्षा विभाग के सरकारी अधिकारी एवं अन्य प्रतिष्ठित स्थानीय हस्तियां, एथलीट्स एवं खेल संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उद्घाटन के मौके पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए एच.एम.आई.एल. के वर्टिकल हेड – कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एंड सोशल श्री पुनीत आनंद ने कहा, ‘एच.एम.आई.एफ. की स्पोर्ट्स लैब पहल के माध्यम से हम ऐसा व्यापक स्पोर्ट्स सी.एस.आर. प्रोग्राम तैयार कर रहे हैं जो केवल पदक एवं पुरस्कार जीतने से ऊपर अपनी एक विरासत तैयार करेगा। हम स्वस्थ, आत्मविश्वास से भरपूर, सक्षम एवं संवेदनशील युवाओं की एक पीढ़ी तैयार कर रहे हैं, जो दुनिया में बदलाव लाएंगे। ह्यूंडई के ग्लोबल विजन ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ के अनुरूप हमारा उद्देश्य युवा एथलीट्स को सही प्लेटफॉर्म प्रदान करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और सही दिशानिर्देश देते हुए उन्हें करियर के विकल्प के रूप में स्पोर्ट्स को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। स्पोर्ट्स लैब प्रोजेक्ट को कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी रूट्स फाउंडेशन को दी गयी है, जो इस प्रयास को जमीनी स्तर पर फलीभूत करने में सक्षम सहयोगी है।’
उद्धाटन के मौके पर साइना नेहवाल की उपस्थिति कार्यक्रम में उपस्थित रहे युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक रही। इस पहल को लेकर इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियन एवं ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने कहा, ‘एच.एम.आई.एफ. स्पोर्ट्स लैब पहल एक शानदार प्लेटफॉर्म है, जो उभरते खिलाड़ियों को अपनी क्षमता पहचानने और सपनों को सच करने में मदद करेगा। मुझे भरोसा है कि इस पहल से हरियाणा एवं पंजाब के युवा एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का बेहतर अवसर मिलेगा और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का भी मौका मिलेगा। मैं इस प्रोग्राम के माध्यम से विभिन्न स्पोर्ट्स में खिलाड़ियों को उभरते और देश के लिए सम्मान अर्जित करते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं।’
इस उद्घाटन के साथ ही स्पोर्ट्स लैब प्रोजेक्ट को हरियाणा के जींद और पंजाब के मनसा में भी विस्तारित किया गया है। 2022 में रूट्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी में लॉन्च किए गए स्पोर्ट्स लैब प्रोजेक्ट का उद्देश्य मेंटरशिप एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एडवांस्ड ट्रेनिंग के माध्यम से जमीनी स्तर पर युवा खेल प्रतिभाओं को पहचानना एवं उन्हें बढ़ावा देना है। स्थानीय स्कूलों, स्पोर्ट्स क्लब, फेडरेशन एवं सरकारी निकायों के साथ गठजोड़ करते हुए एच.एम.आई.एफ. का उद्देश्य खिलाड़ियों के विकास एवं उनकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए स्थायी व्यवस्था
तैयार करना है।