मुंबई

कोटक-गोकी स्‍मार्ट वाइटल प्‍लस स्‍मार्टवॉच हुई लॉन्‍च

कोटक-गोकी स्‍मार्ट वाइटल प्‍लस स्‍मार्टवॉच हुई लॉन्‍च

 

मुंबई: कोटक महिन्‍द्रा बैंक लि. (“केएमबीएल” / “कोटक”) ने गोकी के साथ साझेदारी कर कोटक- गोकी स्‍मार्ट वाइटल प्‍लस स्‍मार्टवॉच लॉन्‍च की है। यह साझेदारी ग्राहकों के भुगतान करने का तरीका बदल देगी। इस अभिनव और वियरेबल डिवाइस की कीमत 3499 रूपये है। इसमें कॉन्‍टैक्‍टलेस पेमेंट्स और सेहत पर नजर रखने के फीचर्स दिए गए हैं। यह स्‍मार्टवॉच रूपे ऑन-द-गो से पावर्ड है और इससे 5000 रूपये तक का ट्रांजैक्‍शन पिन की जरूरत के बगैर आसानी से हो सकता है।

उत्‍पाद को लॉन्‍च करते हुए, कोटक महिन्‍द्रा बैंक में रिटेल लाएबिलिटीज प्रोडक्‍ट के हेड और चीफ मार्केटिंग ऑफीसर रोहित भसीन ने कहा, ‘‘आजकल हम डिजिटल तरीके से पैसे का लेन-देन बहुत करते हैं। छोटे-मोटे खर्चों के लिए भी हमें बार-बार पैसे निकालने या कार्ड स्वाइप करने या स्‍मार्टफोन से पेमेंट करने की जरूरत होती है। लेकिन अब कोटक-गोकी स्मार्ट वाइटल प्लस स्‍मार्टवॉच इन सब परेशानियों को दूर कर देती है। इस स्‍मार्टवॉच से चलते-फिरते सुरक्षित एवं बिना किसी परेशानी के बैंकिंग हो सकती है।’’

कोटक- गोकी स्‍मार्ट वाइटल प्‍लस के द्वारा यूजर्स ब्‍लड प्रेशर, शरीर का तापमान और एपीओ2 लेवल्‍स सीधे अपनी कलाई पर देख सकते हैं। इसके अलावा, यूजर के लिये अनुकूल इंटरफेस से आसान भुगतान सुनिश्चित होता है। ग्राहक बिना किसी परेशानी के अपने कोटक अकाउंट्स के साथ साइन इन कर सकते हैं और इस उपकरण पर कॉन्‍टैक्‍टलेस पेमेंट्स कर सकते हैं। इसमें पारंपरिक कॉन्‍टैक्‍टलेस कार्ड्स और मोबाइल डिवाइसेस जैसी ही सुरक्षा मिलती है।

गोकी के फाउंडर एवं सीईओ विशाल गोंडल ने कहा, ‘‘एक लोकप्रिय कहावत है कि सेहत ही सबसे बड़ा धन है। गोकी कंपनी हमेशा से यही मानती रही है कि बीमार होने के बाद इलाज करवाने से अच्छा है कि हम पहले से ही अपनी सेहत का ध्यान रखें। गोकी और कोटक महिंद्रा बैंक ने मिलकर एक बहुत ही खास काम किया है। हमने एक ऐसी घड़ी बनाई है जिससे आप अपनी सेहत की देखभाल भी कर सकते हैं और पैसे का लेन-देन भी आसानी से कर सकते हैं। यह गठजोड़ महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि इससे ग्राहकों की सुविधा बढ़ेगी। वे अपनी सेहत का पूरा ध्‍यान रख सकते हैं और सुरक्षित तरीके से भुगतान भी कर सकते हैं। हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में टेक्‍नोलॉजी के बढ़ते चलन को देखते हुए ही यह स्‍मार्टवॉच बनाई गई है। ये घड़ी आज की दुनिया के हिसाब से बनी है। इसमें बहुत सारे नए फीचर्स हैं जो आपकी जिंदगी को आसान बना देंगे।’’

 

एनपीसीआई के चीफ रिलेशनशिप मैनेजर राजीथ पिल्‍लई ने कहा, ‘‘हम एनपीसीआई की अभिनव रुपे ऑन-द-गो रेंज पर कॉन्‍टैक्‍टलेस पेमेंट्स के लिये स्‍मार्ट वाइटल प्‍लस स्‍मार्टवॉच के लॉन्‍च से खुश हैं। इस गठजोड़ से यूजर्स अपने रोजाना के लेन-देन सुविधाजनक एवं सुरक्षित तरीके से कर सकेंगे, वह भी चलते-चलते। पेमेंट सॉल्‍यूशंस के लिये नए-नए फॉर्म फैक्‍टर्स से पेमेंट्स का इकोसिस्‍टम बदल रहा है। यूजर का अनुभव बेहतर हो रहा है और ट्रांजैक्‍शंस में तेजी आ रही है। बुनिदायी ढांचे को तेजी से अपनाया जा रहा है और तकनीक के जानकार उपभोक्‍ताओं में कॉन्‍टैक्‍टलेस पेमेंट सॉल्‍यूशंस की मांग बढ़ेगी।’’

 

कोटक बैंक के ग्राहक बैंक के मोबाइल ऐप या वेबसाइट से यह स्‍मार्टवॉच खरीद सकते हैं। जो लोग कोटक के ग्राहक नहीं है, उन्‍हें यह सुविधा लेने के लिये कोटक बैंक में अपना खाता खोलना होगा।

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button