सीतामढ़ी में आज दिनांक 02 अगस्त 2024 को जानकी स्टेडियम डुमरा, सीतामढ़ी में एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र कबड्डी बालक एवं बालिका के चयन प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ श्री बिरजू दास, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, सीतामढ़ी के द्वारा किया गया।
विशाल समाचार सीतामढ़ी संवाददाता:मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत सीतामढ़ी जिला में संचालित एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र सीतामढ़ी उच्च विद्यालय, डुमरा कोर्ट सीतामढ़ी में कबड्डी (बालक) तथा कमला बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरा, सीतामढ़ी में कबड्डी (बालिका) वर्ष 2018 से संचालित है। जिसमें प्रशिक्षुओं को चयन प्रतियोगिता माँ जानकी स्टेडियम, डुमरा में किया गया। चयन प्रतियोगिता में राज्य से विभिन्न जिलों से 87 बालक एवं 28 बालिका शामिल हुये। जिनका चयन बैट्री टेस्ट के आधार पर प्राप्त अंक एवं संबंधित खेल विधा स्कील के आधार पर किया गया। बालक वर्ग में 06 प्रशिक्षुओं एवं बालिका वर्ग में 08 प्रशिक्षुओं का स्थान रिक्त है। इस प्रतियोगिता में सीतामढ़ी जिला कबड्डी संघ के राष्ट्रीय खिलाड़ी का सहयोग सराहनीय रहा। इस चयन प्रतियोगिता में तकनीकी सहयोग के लिए कबड्डी संघ के सचिव, श्री पंकज कुमार सिंह, एकलव्य अधीक्षक त्रिपुरारी प्रसाद ठाकुर शा० शि०, एकलव्य प्रशिक्षिका श्रीमती मेनका कुमारी, एकलव्य प्रशिक्षक, मो० साजिद अनवर खान, श्री तारकेश्वर मंडल शा० शि० शिक्षक, श्रीमती सुजाता कुमारी चौहान, शा० शि० शिक्षक, श्रीमती शशि शरण, शा० शि० शिक्षक एवं कार्यालय सहायक सुश्री रागिनी रानी, श्री मनोज कुमार, श्री रघुनंदन कुमार आदि शामिल थे।