समाहरणालय
रोगी कल्याण समिति, सदर अस्पताल सीतामढ़ी की शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में सदर अस्पताल स्थित एम सी एच भवन के सभागार में की गई
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: रोगी कल्याण समिति, सदर अस्पताल सीतामढ़ी की शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में सदर अस्पताल स्थित एम सी एच भवन के सभागार में की गई। इसके साथ ही कार्यकारी समिति की बैठक भी की गई। बैठक में निर्माणाधीन आईसीयू ,पीकू एवं मॉडल अस्पताल के प्रगति पर विचार विमर्श किया गया। संबंधित एजेंसी के द्वारा जानकारी दी गई कि 30 अगस्त तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में एजेंडावर निर्धारित बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया एवं उक्त आलोक में उचित निर्णय लिए गए। पोस्टमार्टम कार्य हेतु एक और सहयोगी रखने की बात उपाधीक्षक द्वारा कही गई।साथ ही मॉडल हॉस्पिटल के उत्तरी भाग के पेड़ों की कटाई नाला उड़ाही एवं ऊंचाईकरण के प्रस्ताव भी रखे गए। एंबुलेंस पार्किंग के लिए शेड का निर्माण, स्वच्छ भारत अभियान , काया कल्प 2024 –25 के तहत मैराथन दौड़, नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला, जल संचय /वायु ध्वनि प्रदूषण को रोकने हेतु जन जागरूकता अभियान ,वृक्षारोपण आदि जैसे कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया।अस्पताल की बेहतर सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड की
प्रतिनियुक्ति संबंधी विचार विमर्श किए गए। पीकू,आईसीयू एवं पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के बैठने हेतु शेड एवं चबूतरा का निर्माण संबंधी विचार विमर्श करते हुए इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में इसके अतिरिक्त अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद अदिति कुमारी,प्रभारी सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, अस्पताल प्रबंधक के साथ अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।