उत्तर प्रदेशराजनीति

जवाब दें सपा मुखिया अखिलेश….क्या सपा शासन काल में हेलीकॉप्टर से स्कूल जाते थे बच्चे

जवाब दें सपा मुखिया अखिलेश….क्या सपा शासन काल में हेलीकॉप्टर से स्कूल जाते थे बच्चे

 

देवेन्द्र सिंह तोमर 

 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद लाल जी वर्मा ने एक्स पर चार तस्वीरें के एक समूह की पोस्ट को साझा करते हुए यूपी की भाजपा सरकार पर तंज कसा है की गोरखपुर में स्कूली बच्चे नाव से स्कूल जा रहे है तथा सड़क में गड्ढे और स्कूल तथा सड़क में पानी भरा हुआ है जिस पर भाजपा के एक कद्दावर नेता ने पलट वार करते हुए पूछा है कि सपा शासन काल में यह बच्चे क्या हेलीकॉप्टर से स्कूल जाते थे, प्रदेश की जनता को जवाब देकर अपनी नैतिकता सिद्ध करें सपा नेता अखिलेश यादव। गौर तलब है कि भाजपा शासन पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना शायद भूल गए सपा मुखिया और सपा महासचिव, क्योंकि वह सपा सरकार ही थी जिसके शासन काल में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट का 3000 करोड़ का प्रोजेक्ट था जिसमें लगभग 2000 करोड़ लूट कांड की घटना घटित हुई थी और भाजपा सरकार आने

 

के पश्चात जिसका खुलासा हुआ फिर लूट कांड का मुखिया डासना जेल की शोभा बढ़ाने पहुंचा जो लूट कांड को प्रमाणित करता है यही नहीं अपितु संसदीय चुनाव 2024 में कमल करने वाली दो लड़कों की जोड़ी से दिल्ली वाले लड़के ने लखनऊ वाले लड़के पर संसदीय चुनाव 2014 में आरोप जड़ा था कि हम दिल्ली से राशन भेजते हैं यूपी जनता के लिए किंतु बीच में सपा के मुख्यमंत्री खा जाते हैं इसलिए अप की जनता को खाद्यान्न वितरण प्रणाली से खाद्यान्न नहीं मिल पाता है क्या इस विषय पर भी देश की जनता को कुछ बताएगी दो लड़कों की जोड़ी अथवा वह पर्दे के पीछे ही रहेगा बताते चलें कि सपा शासन काल में प्रशासन जनता की नहीं सुनता था वह माफियाओं का दबदबा सपा सरकार केवल माफियाओं की ही सुनती थी जिससे तंग आकर जनता ने उत्तर प्रदेश में एक बार ही नहीं दूसरी बार भी मौका दिया वह भी पूर्ण बहुमत से सपा शासन काल में हिंदुत्व की आस्था अर्थात दी कांवड़ियों पर लाठियां बरसाई जाती थी किंतु अब कावडियों पर फूल बरसाए जाते हैं लाठियां नहीं,

 

और तो और कैराना कांड भी सपा शासन काल में

ही हुआ था, आज यूपी की जनता सड़कों पर चलती है सपा शासन काल में उत्तर प्रदेश की जनता गड्डों तालाबों से होकर सफर तय करती थी जिससे तंग आकर उत्तर प्रदेश की जनता ने उत्तर प्रदेश से सपा को उखाड़ फेंका और संकल्प लिया की उत्तर प्रदेश में सपा को सत्ता कभी नहीं सौंपेंग जिसका नतीजा है आज महोदय घर में आराम फरमा रहे हैं। हालाकि विपक्ष को जनहित के मुद्दे उठाने चाहिए यह विपक्ष का नैतिक कर्तव्य होता है इसका हम सम्मान करते हैं परंतु उलूल जुलूल मुद्दे उठाते हुए शर्म भी करनी चाहिए एक राष्ट्रीय स्तर के नेता को चूंकि गोरखपुर में नाव से स्कूल जाते हुए बच्चों का फोटो वायरल करने से पहले इन्हें सोचना चाहिए था और प्रदेश की जनता को जवाब देना होगा कि सपा शासन काल में यह बच्चे क्या हेलीकॉप्टर से स्कूल जाते थे ? अथवा नदी सुखा गई थी सपा द्वारा जो यह बच्चे नाव से स्कूल नहीं जाते थे और अब भाजपा शासन काल में नाव से स्कूल जाने लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button