जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, (पंचायत एवं नगरीय निकाय) इटावा, ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन -2024 के अन्तर्गत रिक्त पदों पर दिनांक 06.08.2024 को होने वाले मतदान की समस्त कार्यवाहियोें को सकुशल, शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने हेतु
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: -जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, (पंचायत एवं नगरीय निकाय) इटावा, ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन -2024 के अन्तर्गत रिक्त पदों पर दिनांक 06.08.2024 को होने वाले मतदान की समस्त कार्यवाहियोें को सकुशल, शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान केन्द्र्रों/स्थलों पर इस कार्यालय के आदेश संख्या-63/जि0नि0का0/पंचा0उप निर्वा/स्टे0 मजि0/2024 दिनांक 02 अगस्त 2024 के द्वारा स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को पदाभिहित कर तैनात किया गया था।
उपर्युक्त के क्रम में विकास खण्ड़ महेवा के मतदान केन्द्र सं0-8 जू0हा0स्कूल निवाडी़खुर्द मतदान स्थल सं0-15 जू0हा0स्कूल निवाड़ीखुर्द पर नियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट श्री शिखर मिश्रा, नायब तहसीलदार, सदर इटावा मो0-7503681299 को मा0 न्यायालय, कन्नौज में दिनांक 06.08.2024 को पेशी हेतु तिथि नियत होने की दशा मेें मैं अवनीश राय, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) इटावा उनके स्थान पर श्रीमती प्रीति सिंह, नायब तहसीलदार सदर इटावा मो0-7985610252 को स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर तैनात करता हूं।
उपरोक्त सम्बन्धित स्टैटिक मजिस्टेट को निर्देशित किया जाता है कि वह आयोग द्वारा निर्धारित की गई समय सारणी के अनुसार मतदान दिनांक 06.08.2024 को विकास खण्ड़ महेवा के निर्धारित मतदान केन्द्र सं0-8 जू0हा0स्कूल निवाड़ीखुर्द तथा मतदान स्थल सं0-15 जू0हा0स्कूल निवाड़ीखुर्द के अन्तर्गत सदस्य क्षेत्र पंचायत के वार्ड सं0-05 निवाड़ीखुर्द तथा निवाड़ीकला के मतदान की कार्यवाहियों को सकुशल, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।