राष्ट्रीय फिन तैराकी प्रतियोगिता में ध्रुव ग्लोबल स्कूल की ईवा मालवणकर व निया पतंगे ने कांस्य पदक जीता
पुणे: महाराष्ट्र के फिन तैराकों ने राजस्थान के उदयपुर के खेलगांव में आयोजित राष्ट्रीय फिन तैराकी चैंपियनशिप में ध्रुव ग्लोबल स्कूल की ६वीं के ईवा मालवणकर और ८वीं कक्षा की निया पतंगे ने कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.
राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, गुजरात, तेलंगाना, महाराष्ट्र और राजस्थान के कई स्कूलों ने भाग लिया. इसमें ११ और १४ साल से कम उम्र की लडकियां ५० मीटर मोनोफिन एवं २००मी. बायोफिन में ध्रुव ग्लोबल स्कूल की कक्षा ६ की ईवा मालवणकर और २०० मी. बायोफिन वर्ग में कक्षा ८ की निया पतंगे ने अद्भुत खेल दिखाया और पदक अपने नाम किया. उन्होंने बेहद कठिन तरीके से स्नोर्कल और फिन्स का प्रयोग कर दर्शकों का दिल जीत लिया. ध्रुव ग्लोबल स्कूल के निदेशक संजय मालपानी, स्कूल के ट्रस्टी यश मालपानी और प्रिंसिपल संगीता राउतजी ने उनकी सफलता की सराहना की.
इस अवसर पर संजय मालपानी ने विद्यार्थियों को पुणेरी पगडी शाल, ध्रुव स्टार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया . उन्होंने छात्रों को खेल, खेल के महत्व, आहार, शारीरिक और मानसिक विकास पर भी मार्गदर्शन दिया.
इन दोनों का मार्गदर्शन कोच स्मिता काटवे, उमा जोशी, केशव हजारे और रूपाली अनाप ने किया. इससे पहले ये दोनों कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके
है.