जिलाधिकारी सीतामढ़ी,श्री रिची पांडेय के द्वारा आज जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) का निरीक्षण किया गया
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: जिलाधिकारी सीतामढ़ी,श्री रिची पांडेय के द्वारा आज जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में डीआरसीसी के द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के क्रियान्वयन के दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।उक्त योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोग जागरुक हो सके इस बाबत पंचायत वार रोस्टर बनाकर प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित किया जाए।डीआरसी सी प्रबंधक द्वारा बताया गया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 40% एप्लिकेशन प्राप्त हुआ है जबकि कुशल युवा कार्यक्रम में 36% अचीवमेंट की बात कही गई।कुशल युवा कार्यक्रम के तहत जिले में जो 44 केंद्र चलाए जा रहे हैं उन केंद्रों पर पढ़ाई की गुणवत्ता हर हाल में बरकरार रहे इस आशय का निर्देश दिया गया। वहीं
डीआरसीसी भवन की मरम्मती /रिपेयरिंग को लेकर निर्देश दिया गया कि भवन प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें तथा परिसर के के साफ सफाई एवं सामग्रियों के रखरखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।