सीतामढ़ी

जिला पदाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला और आकांक्षी प्रखण्ड की संपूर्णता अभियान से जुड़े जिला और प्रखण्ड के सभी 6- 6 इंडिकेटर के शत प्रतिशत अच्छादन को लेकर समीक्षात्मक बैठक

जिला पदाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला और आकांक्षी प्रखण्ड की संपूर्णता अभियान से जुड़े जिला और प्रखण्ड के सभी 6- 6 इंडिकेटर के शत प्रतिशत अच्छादन को लेकर समीक्षात्मक बैठक ,

 

विशाल समाचार संवाददाता: सीतामढ़ी में आज दिनांक 08 अगस्त 2024 को जिला पदाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला और आकांक्षी प्रखण्ड की संपूर्णता अभियान से जुड़े जिला और प्रखण्ड के सभी 6- 6 इंडिकेटर के शत प्रतिशत अच्छादन को लेकर समीक्षात्मक बैठक , जिला योजना सह नीति के जिला नोडल पदाधिकारी संजय कुमार सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला व प्रखण्ड के विभिन्न संबंधित विभागों के पदाधिकारियों एवं पिरामल के जिला लीड प्रभाकर कुमार एवं प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद की उपस्थिति में आयोजित किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा आकांक्षी जिला के सूचकांक (1. सभी गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में ANC रजिस्ट्रेशन, (2.)

9- 11 माह के सभी बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण, 3. सभी गर्भवती माताओं को पूरक पोषाहार की निश्चितता, 4. मिट्टी के नमूनों का जांच और किसान को Soil Health Card की उपलब्धता, 5. सभी माध्यमिक विद्यालयों में बिजली की उपलब्धता और 6. नामांकन के प्रथम माह में बच्चों को पाठ्य पुस्तक की उपलब्धता को लेकर और आकांक्षी प्रखण्ड के संपूर्णता अभियान के सभी सूचकांकों (1. प्रथम तिमाही में सभी गर्भवती माताओं का रजिस्ट्रेशन, 2. उच्च रक्तचाप की लक्षित जांच, 3. मधुमेह का लक्षित जांच, 4. Soil Health card की किसानों तक उपलब्धता, 5. सभी SHG को रिवॉल्विंग फंड की उपलब्धता, और 6. सभी गर्भवती माताओं को पूरक पोषाहार की उपलब्धता आदि, की समीक्षा की गया। साथ ही सभी सूचकों में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु सूक्ष्म कार्य योजना बनाते हुए पूरा करने को लेकर सभी विभागों को निर्देश दिया गया। पूर्व से प्राप्त कुल 9 करोड़ रुपए के प्रपोजल की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी जिला पदाधिकारी द्वारा ली गई। सरकारी संस्थानों के द्वारा प्रदत सेवाओं की गुणवत्ता की समय समय पर जांच करने का निर्देश भी दिया गया, जिससे समुदाय को सही सुविधा समय से मिल सके। इसके साथ नीति आयोग से अगस्त और सितंबर माह में निर्धारित (1) 15 अगस्त को जिले के सभी पंचायतों में आम सभा में सभी 6 सूचकों के शतप्रतिशत उपलब्धि हेतु शपथ लेने का निर्देश , (2) राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा (1-7 सितंबर), (3) राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (08 सितंबर) , (4) मरीज सुरक्षा दिवस (17 सितंबर), (5)अंत्योदय दिवस (25 सितंबर) आदि को ICDS, जीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती भी सभी विभाग को दिया गया।

उक्त बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेश प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), सीडीपीओ (बैरगनिया), जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बैरगनिया, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बैरगनिया, बीपीएम (जीविका) बैरगनिया, इत्यादि ने भाग लिया। पीरामल फाउंडेशन की टीम के द्वारा तकनीकी सहयोग एवं सुझाव दिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button