कार्य संस्कृति में सुधार लाएं।ऑफिस का डेकोरम मेंटेन रखें। आगुंतको के साथ अच्छा व्यवहार रहे
कार्य संस्कृति में सुधार लाएं।ऑफिस का डेकोरम मेंटेन रखें। आगुंतको के साथ अच्छा व्यवहार रहे। कार्यालय का अनुशासन बना रहे समय पर कार्यालय आना सुनिश्चित करें।कार्यालय की साफ–सफाई पर ध्यान दें।
उक्त बात जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय ने स्थानीय परिचर्चा भवन में आहूत प्रधान सहायकों की मासिक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि नियमानुसार एवं समयबद्ध होकर कार्यों का निष्पादन करें।
बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि आयुक्त कार्यालय, सीपीग्राम, ई कंप्लायंस – डैश बोर्ड, मुख्यमंत्री जनता दरबार, जिला जनता दरबार इत्यादि से संबंधित अलग पंजी का संधारण करें और उक्त विषय से संबंधित आवेदनों का निष्पादन गंभीरता के साथ करें।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सी.डब्ल्यू. जे.सी. / एम.जे.सी., डी.सी. विपत्र उपयोगिता प्रमाण पत्र, लोकायुक्त से संबंधित मामला, जिला आपदा प्रबंधन से संबंधित मामला,लोक शिकायत, लोकसभा एवं विधान सभा से संबंधित प्रश्न, पेंशन एवं सेवांत लाभ, सामाजिक सुरक्षा एवं आर.टी.पी. एस. सहित अन्य मामलों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी प्रधान सहायकों को दिशा निर्देश दिया गया कि सी.डब्ल्यू. जे.सी. / एम.जे.सी. के मामले को निष्पादन हेतु विधि शाखा के प्रधान सहायक से समन्वय स्थापित कर मामले को यथाशीघ्र निष्पादित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि न्यायलय से संबंधित मामलों के निष्पादन की दिशा में पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें।निर्देश दिया गया कि सभी शाखा में क्लर्क लॉग बुक होना चाहिए। पत्रों का स समय निष्पादन हो,पत्रों का निष्पादन लंबित न रहे। कहा कि नियमानुसार एवं समयबद्ध कार्यो का निष्पादन करें। टॉप आउटपुट देने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया जायेगा।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगे से सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक कैश बुक लेकर आएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सारे कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। नियम विरुद्ध कार्य करने वाले पर कारवाई भी की जाएगी। बैठक में इसके अतिरिक्त कार्यालय के सभी पंजी यथा क्रम पुस्तिका, इंडेक्स रजिस्टर, प्राप्त पत्र पंजी ,रोकड बही, निर्गत पंजी इत्यादि को संघारीत करने एवं लंबित पत्रों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।उक्त बैठक में स्थापना उप समाहर्ता अभिराम द्विवेदी,जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह एवं सभी विभाग के प्रधान सहायक मौजूद थे।