अधिकारी-कर्मचारी विशेष प्रयास कर राजस्व महाअभियान कार्य में प्रगति लाएं – कलेक्टर
कलेक्टर मऊगंज ने नईगढ़ी पहुंचकर राजस्व महाअभियान की समीक्षा की
रीवा अनिल उर्फ राजू सिंह:. कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने नईगढ़ी जनपद में राजस्व महाअभियान के संबंध में बैठक ली। उन्होंने राजस्व महाअभियान की समीक्षा बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों के निपटारे में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारी, राजस्व अधिकारियों, रोजगार सहायकों एवं पंचायत सचिवों की बैठक में कहा कि राजस्व महाअभियान को मूर्त रूप देने के लिए समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने नक्शा तरमीम, ई-केवाईसी, नामांतरण जैसे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यदि प्रति पटवारी योजनाबद्ध तरीके से मामले निपटाते हैं तो राजस्व महाअभियान में बेहतर प्रगति आ सकती है। प्रतिदिन 50 से 100 ई-केवाईसी करें। सभी पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक आपस में एक टीम भावना के साथ कार्य करें तो राजस्व महा अभियान के परिणाम बहुत अच्छे आएंगे। उन्होंने कहा कि मऊगंज जिले में 148 पटवारी हैं यदि योजना बनाकर पेंडिंग कार्य को पूर्ण करने का टारगेट बनाकर कार्य करें तो परिणाम अनुकूल आएंगे।
समीक्षा बैठक दौरान पटवारियों द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक दौरान कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान में नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों की ई केवाईसी 31 अगस्त तक शत-प्रतिशत करने को कहा। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी विशेष प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ई केवाईसी एवं खसरा लिंकिंग करने के लिए पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक एक साथ कार्य करें। ई केवाईसी, नक्शा तरमीम, नामांतरण के साथ जो प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है इस संबंध की रिपोर्ट समय पर देना है जिससे न्यायालयीन प्रकरणों का निपटारा समय पर हो सके। सभी कर्मचारी कार्यों की सूची मोबाइल के स्थान पर हार्ड कॉपी रखें जिससे कार्य करने में सुविधा मिलेगी। कलेक्टर ने पीएम किसान से संबंधित पेंडिंग कार्यों की जानकारी ली और पेंडिंग कार्यों को शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अपने कार्य प्रणाली में परिवर्तन लायें और कार्य गंभीरता के साथ करें। कलेक्टर कहा कि राजस्व एवं जनपद कर्मचारियों में आप सभी में अनंत शक्तियां छुपी हुई हैं। अपने आप को पहचान कर संकल्प लेकर कार्य करें तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में शहर से लेकर गांव तक चलेगा। स्कूल, कॉलेज पुलिस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शहरी नगरीय निकाय के साथ सभी विभाग कार्य करेंगे। बैठक में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही बताया गया कि हर घर तिरंगा अभियान को गंभीरता से लेते हुए सभी विभाग कार्य करें। आयोजित समीक्षा बैठक दौरान तहसीलदार दीपक तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कल्पना यादव, एपीओ अनीष पाण्डेय नईगढ़ी तहसील क्षेत्र के सभी पटवारी, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे।