इटावा

सेंटमेरी से फाइलेरिया फ्री इटावा जन जागरूकता अभियान प्रचार वाहनों को सीडीओ ने हरी झंडी दिखाई

सेंटमेरी से फाइलेरिया फ्री इटावा जन जागरूकता अभियान प्रचार वाहनों को सीडीओ ने हरी झंडी दिखाई

खुशहाल होगा शहर और गांव, जब जड़ से मिटेगा हाथी पांव

 

इटावा विशाल समाचार संवाददाता: भारत सरकार की मंशानुरूप जनपद इटावा को फाइलेरिया से मुक्ति दिलाने के लिए शनिवार से घर घर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा दवा खिलाने के लिए “मैने दवा न लेने की गलती की आप न करे” थीम पर व “खुशहाल होगा शहर और गांव जब जड़ से मिटेगा हाथी पांव” जैसे स्लोगन के साथ जन जागरुकता अभियान का शुभारंभ प्रचार वाहनों व नगर पालिका की कूड़ा उठाने वाले वाहनों को सेंटमेरी इन्टर कालेज से मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, सीएमओ डा.गीताराम,डिप्टी सीएमओ डा.श्री निवास,डीएमओ आशीष कुमार राना,डा.शिवा कान्त,डीएमसी योगेश कुमार डीआईओएस मनोज कुमार, एडीआईओएस डा.मुकेश यादव व प्रिंसिपल फादर शीजू जॉर्ज,मैनेजर फादर बिंसन,बाइस प्रिंसिपल फादर बिबिन व अबू थॉमस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सेंटमेरी कालेज के प्रांगण में आयोजित फाइलेरिया फ्री इटावा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम,विशिष्ठ अतिथि डा.गीताराम सीएमओ, डा.श्री निवास डिप्टी सीएमओ, आशीष कुमार राना डीएमओ,डा. शिवा कान्त,योगेश कुमार डीएमसी,मनोज कुमार डीआईओएस,डा.मुकेश यादव एडीआईओएस,प्रिंसिपल फादर शीजू जॉर्ज,मैनेजर फादर बिंसन,बाइस प्रिंसिपल फादर बिबिन ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

 

सेंटमेरी इन्टर कालेज के प्रांगण को छात्र छात्राओं ने विधिवत खड़े होकर फाइलेरिया फ्री इटावा की एक ऐसी अनूठी तस्वीर बनाई जिसे सभी अतिथियों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत से हुई।छात्र युवराज सिंह ने वेलकम स्पीच देकर अतिथियों का स्वागत किया।छात्र छात्राओं द्वारा फाइलेरिया फ्री इटावा पर एक लघु नाटिका प्रस्तुति ने फाइलेरिया बीमारी कैसे फैलती है और इससे मुक्ति पाने के लिए साल में एक बार दवा खाकर हाथी पांव जैसी घातक बीमारी से बचाव का सन्देश दिया।

 

फाइलेरिया फ्री इटावा कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मानसून का मौसम चल रहा है और जगह जगह पानी जमा होने से मच्छर अधिक हो जाते है,और मच्छर के काटने से बहुत सी बीमारियां हो जाती हैं,जैसे मलेरिया डेंगू व फाइलेरिया आदि,और फाइलेरिया जैसी बीमारी जिसे कि हाथी पांव बीमारी के नाम से भी जाना जाता है।उन्होंने कहा कि फाइलेरिया की रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा 10 अगस्त से 2 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है,जिसके अन्तर्गत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर फाइलेरिया की दवा खिलाई जायेगी।इसलिए सभी को दवा खाना जरूरी है।उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी दवा खाएं और लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें।उन्होंने बच्चों से कहा कि आप ऐसे कपड़े पहने जिससे पूरा बदन ढका रहे जिससे मच्छर के काटने से बचा जा सके,बच्चों से फाइलेरिया बीमारी पर सवाल जवाब भी किए।उन्होंने सेंटमेरी स्कूल में दी जा रही शिक्षा और अनुशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.गीताराम ने छात्र छात्राओं के साथ जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी दवा का सेवन अवश्य करें, और कोई भी व्यक्ति बिना दवा खाए न रहने पाए।उन्होंने कहा कि फाइलेरिया हाथी पांव बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है, लेकिन इस बीमारी का पता 5 से 10 साल में लगता है।उन्होंने कहा कि फाइलेरिया को हमेशा हमेशा के लिए खत्म करने के लिए आप सभी दवा का सेवन अवश्य करें।उन्होंने कहा कि इस दवा का साल में एक बार सेवन करना होता है,और फाइलेरिया की दवा सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त में खिलाई जाती है।उन्होंने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में सहभागिता करने वाले सेंटमेरी के बच्चों को प्रमाण पत्र दिए।

सेंटमेरी की स्कूल कैप्टन अर्तिका मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।फाइलेरिया फ्री इटावा कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटमेरी परिवार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button