कलेक्टर मऊगंज ने महिला एवं बाल विकास कार्यालय नईगढ़ी का किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण दौरान अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने सुबह 10:30 बजे महिला एवं बाल विकास कार्यालय नईगढ़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय खुला पाया गया लेकिन अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित थे। कलेक्टर ने अधिकारी सहित कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने इस दौरान महिला एवं बाल विकास के जर्जर भवन की स्थिति का भी जायजा लिया और मौके पर उपस्थित जनपद सीईओ से भवन के संबंध में जानकारी ली। जनपद सीईओ कल्पना यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद कार्यालय का भवन काफी पुराना है। जिसकी जानकारी एसडीएम मऊगंज को भेजी जा चुकी है। गौरतलब है कि जिस भवन में महिला एवं बाल विकास कार्यालय संचालित है वह जनपद पंचायत नईगढ़ी का पुराना भवन है। भवन की दीवारें आदि काफी मजबूत हैं। जिसके जीर्णोद्धार के लिए तत्कालीन रीवा कलेक्टर राहुल जैन द्वारा आदेश जारी किए गए थे। लेकिन आज तक उक्त भवन के जीणोद्धार का कार्य नहीं कराया जा सका।