6 तारीख से रामधुन के साथ चल रहा धरना कलेक्टर के आश्वासन पर हुआ समाप्त
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: विधायक प्रदीप पटेल भी 8 तारीख से बैठे थे धरने पर सांसद व विधायक की मौजूदगी में हजारों श्रद्धालुओं के बीच कलेक्टर ने महादेवन महालोक बनाने की कही बड़ी बात। सम्पति दास गुप्ता द्वारा हनुमना- 300 वर्षों से भी अधिक प्राचीन मंदिर व उसके मेला परिसर में अयोध्या मथुरा व काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी की तर्ज़ पर अवैध ईदगाह निर्माण एवं दर्जनों अवैध मकान निर्माण के बाद 6 अगस्त को मंदिर की दीवाल तोड़ने से आक्रोषित हिंदू समाज का रामधुन के साथ चल रहा धरना विधायक व सांसद की उपस्थिति में एडिशनल एसपी के साथ दुबारा धरना स्थल पहुंचे, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा रिकॉर्ड में मेला परिसर दर्ज करने, महादेवन महालोक बनाने एवं दोषियों की गिरफ्तारी तथा 2 से 3 माह के अंदर कार्यवाही को अंजाम देने के आश्वासन बाद लोगों ने समाप्त किया धरना । उल्लेखनीय है कि मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा स्थित 300वर्षो से भी अधिक पुराने मंदिर व मेला परिसर की 9 एकड़ 27 डिसमिल जमीन पर सरहंग मुस्लिमों द्वारा अयोध्या मथुरा व काशी विश्वनाथ के ज्ञानवापी की तर्ज पर अवैध ईदगाह एवं मकानों का निर्माण कर सामाजिक सौहार्द बिगाडकर लम्बे विवाद को अंजाम देने का कुचक्र रच आए दिन अंडा मीट मटन के छिलके हडडी आदि फेंक कर मंदिर परिसर को अपवित्र करने एवं कई बार भगवान की की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने के कुत्सित प्रयासों के बाद भी सहिष्णु हिंदू समाज का गुस्सा सातवें आसमान पर 6 अगस्त को तब पहुंच गया जब मंदिर परिसर की दुर्गा मंदिर की दीवाल को लात मार-मार कर मुसलमान दहसतगगर्दो गिराकर बाकायदा वीडियो भी वायरल कर दहशत फैलाने का जहां प्रयास किया वही पुलिस प्रशासन रिपोर्ट के बावजूद कार्यवाही करने की बजाय दहशतगर्दो के साक्ष्य मिटाने वीडियो को ही डिलीट करवा दिया। मजबूरन ग्रामीणो ने मंदिर परिसर में भारी बरसात में भी राम धुन चालू कर दिया सूचना पाकर तीसरे दिन8अगस्त 24को क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल भी सैकड़ो समर्थकों के साथ आकर राम धुन रूपी धरने में शामिल होकर प्रशासन को चेतावनी दे डाली “जब तक दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं की जाती तब तक डटा रहूंगा।” एसडीएम एसडीओपी आदि विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी तो पहले दिन से ही पहुंच चुके थे 9 अगस्त को कलेक्टर अजय श्रीवास्तव भी धरना स्थल पर पहुंचकर धरना समाप्त करने की बात कानूनी प्रक्रिया को अपनाने की बात कही लेकिन स्पष्ट तौर से बजरंग दल के जिला मंत्री बृजेश गुप्ता ने कहा जब तक लिखित आश्वासन नहीं देंगे तब तक आश्वासनों के जुमलेबाजी में हम आने वाले नहीं और कलेक्टर महोदय बैरंग वापस चले गए थे। विधायक प्रदीप पटेल ने बताया कि उनसे फोन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं कमिश्नर रीवा जो स्वयं मऊगंज चलकर आए थे सभी विंदुओं पर बात हुई है। उसके बाद कलेक्टर अजय श्रीवास्तव 10 अगस्त की शाम तकरीबन 7: 30 बजे धरना स्थल पर पहुंचे और मेला परिसर की जमीन को रिकॉर्ड में दर्ज करने मंदिर की दीवाल को बनाए जाने एवं महादेवन महलोक के निर्माण की बात एवं मेला परिसर में ही थाना निर्माण व समस्त अतिक्रमण प्रक्रिया को अपनाते हुए दो से तीन महीने के अंदर करने आज की घोषणा के साथ ही मंदिर के ट्रस्ट गठन एवं 16 अगस्त को मंदिर परिसर में ही दोपहर 3:00 बजे से बैठक आहूत कर उसी दिन शाम को गंगा आरती नदी के घाट पर प्रारंभ करने दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने जैसे कई महत्वपूर्ण आश्वासनों के बाद लोगों ने धरने को रात्रि 830.बजे समाप्त किया इस अवसर पर विधायक प्रदीप पटेल ने प्रशासन को यह भी चेतावनी दी की हमारे किसी भी धार्मिक स्थलों व आस्था के केन्द्रों पर इस प्रकार के अवैध गतिविधियां कहीं भी होगी उसे नेस्तनाबूत कराने से पीछे नहीं रहूंगा पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यह महादेवन मंदिर महादेवन महा लोक के रूप में समूचे देश में जाना जाएगा यहां का मेला भव्य दिव्य व ऐतिहासिकता के साथ रीवा संभाग का सबसे बड़ा मेला होगा धरने की अगुवाई कर रहे बजरंग दल के जिला मंत्री बृजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जब भी हमारे मान बिंदुओं हमारे आस्था को चोट पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा हम कभी पीछे नहीं नहीं रहेंगे ईंट का जवाब पत्थर से देंगे और ऐसे कुत्सित प्रयास करने वालो के मंसूबों को नेस्तनाबूत करके ही दम लेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष पंकज पांडे जिला कोषाध्यक्ष चंद्रकांत मिश्रा भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष हरिशंकर पांडे मंदिर के पुजारी सत्य शरण गिरी हनुमना नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष मोहनलाल कचेर रामानंद पटेल संतोष कुमार तिवारी युवा नेता क्रमशः सुमित गुप्ता रोहित केशरी लव कुश गुप्ता पवन पाल सिंघम तारकेश्वर गुप्ता हरेंद्र त्रिपाठी अरविंद पटेल रोहित पटेल चंद्रशेखर पटेल रामकरण विश्वकर्मा उमाकांत पटेल शंकर पटेल आशीष उर्फ गुड्डू गुप्ता अभिषेक गुप्ता गगन पटेल राहुल पटेल संदीप पटेल श्रीकांत गुप्ता टिंकल गुप्ता देवराज जायसवाल रवीन्द्र कुमार पाण्डेय अभिषेक विशाल गुप्ता बांकेलाल पटेल राघवेंद्र तिवारी जनार्दन दास गुप्ता आदि लोगों की सराहनीय भूमिका रही