जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडे के द्वारा आज सोनबरसा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
विशाल समाचार नेटवर्क सीतामढ़ी: जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडे के द्वारा आज सोनबरसा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों यथा:–आईसीडीएस, मनरेगा,पी एच ई डी, कृषि, शिक्षा, विद्युत, तथा अंचल कार्यालय से संबंधित कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हर हाल में नियमित तौर पर करना सुनिश्चित किया जाए। बॉर्डर एरिया से जुड़े हुए पंचायतों में वाटर लेवल की समस्या के निराकरण के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए गए।मुख्यमंत्री जनता दरबार, जिला जनता दरबार, सीएम डैशबोर्ड सीपीग्राम इत्यादि से संबंधित प्राप्त आवेदनों का
ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में समस्या के निराकरण करने की दिशा में गंभीरता से कार्य करें। स्थल विजिट करें एवं पब्लिक से मिले।
विभिन्न कार्यालयों से संबंधित उपस्थिति पंजी,आगत पंजी, निर्गत पंजी,रोकड़ पंजी, कार्य आवंटन पंजी इत्यादि का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि सभी पंजीयों का संधारण नियमानुसार किया जाए।
मुख्यमंत्री परिवहन योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना,जन्म –मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि के समीक्षा के क्रम में आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। प्रखंड में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। निर्देश दिया गया कि शत प्रतिशत केंद्रों का संचालन सुनिश्चित करें।
अंचल कार्यालय में लंबित म्यूटेशन, आरटीपीएस, अतिक्रमणवाद,जमाबंदी, विभिन्न आपदा, अग्निकांड ,परिमार्जन, क्षतिग्रस्त जमाबंदी का पुनर्गठन इत्यादि की भी समीक्षा की गई है। इसके अतिरिक्त पंचायत को प्राप्त 12वीं वित्त की राशि एवं पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि की उपलब्धता की समीक्षा की गई। प्रखंड परिसर में जिलाधिकारी के द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा पिपर परसाइन पंचायत पहुंचे उनके द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय ,पिपरा
परसाइन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पेयजल की व्यवस्था,शौचालय की व्यवस्था,साफ सफाई की व्यवस्था इत्यादि का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए। विद्यालय के चाहरदीवारी के निर्माण को लेकर भी निर्देश दिए गए। आधार सीडिंग में उत्पन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिया गया। मौके पर सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।