पुलिस आरक्षी संवर्ग सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के संबंध में पुलिस लाइन इटावा स्थित सभागार में जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को परीक्षा प्रबंध के दृष्टिगत दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
विशाल समाचार नेटवर्क इटावा:
जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा व उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की पर्यवेक्षक द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी संवर्ग सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के संबंध में पुलिस लाइन इटावा स्थित सभागार में जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को परीक्षा प्रबंध के दृष्टिगत दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश ।
जनपद में आज दिनांक 23.08.2024 से आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी संवर्ग सीधी भर्ती परीक्षा-2023 जनपद इटावा के 11 परीक्षा केन्द्रों पर होना प्रस्तावित है । जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 17.08.2024 को जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार व उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की पर्यवेक्षक श्रीमती निहारिका शर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा स्थित सभागार मे मीटिंग आयोजित कर जनपद में होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी संवर्ग परीक्षा के संबध में जनपदीय पुलिस को रेलवे स्टेशनों/बस स्टैंड/चौराहों एवं परीक्षा केन्द्रों के आस पास शान्ति व्यवस्था, कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था सुगम व भ्रमणशील रह कर परीक्षा से संबंधित अवांछनीय तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के तथा परीक्षा को नकलविहीन और सकुशल संपन्न कराने के संबंध में सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।