खेल विभाग,बिहार राज खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन सीतामढ़ी के तत्वाधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता –2024 25 का आयोजन 27 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक किया जाएगा
विशाल समाचार नेटवर्क सीतामढ़ी
खेल विभाग,बिहार राज खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन सीतामढ़ी के तत्वाधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता –2024 25 का आयोजन 27 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक किया जाएगा। यह संबंध में जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक आहूत की गई।बैठक में खेल उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा,जिला शिक्षा पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी ,जिला जन संपर्क अधिकारी, नगर आयुक्त के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर आवश्यक निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिए गए। जिला स्तर पर फुटबॉल,(बालक), कबड्डी, बॉलीबॉल (बालक)एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट (बालक )शतरंज , योगा खेल का आयोजन होगा। इसके अतरिक्त अन्य खेल विधा ,जैसे ताइक्वांडो ,कुश्ती,बालक, अंडर –17 एवं 19,भारतोलन, वूशू , खोखो इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष सीतामढ़ी जिला में यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग यथा :–अंडर –14 17 ,एवं 19 बालक –बालिका वर्ग (आयु की गणना 31–12–24 केआधार पर)विभिन्न खेल विधाएं आयोजित की जाएंगी। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 27 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक जानकी स्टेडियम, जानकी इंडोर स्टेडियम तथा सीतामढ़ी उच्च विद्यालय डुमरा कोर्ट के खेल मैदान में किया जाएगा।
इसमें प्रतिभागियों का निबंधन शुरू हो चुका है।निबंधन सभी अनुमंडल मुख्यालय एवं सभी brc में होगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया किया कि जिले के सभी सरकारी विद्यालयों (उच्च एवं मध्य) एवं निजी विद्यालय को अपने स्तर से सूचित करेंगे ताकि सभी का जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में में प्रतिभागीता सुनिश्चित किया सके।प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 26 अगस्त तक करा लेने का निर्देश दिया गया है। 100 तकनीकी पदाधिकारियों को भी रखा जाएगा। नगर आयुक्त को जानकी स्टेडियम एवं सीतामढ़ी उच्च विद्यालय डुमरा कोर्ट में साफ-सफाई के सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही पीएचईडी सिविल सर्जन, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी, एवं सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को खेल प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजन के निमित्त आवश्यक निर्देश दिए गए ।