बंशी चाचा शहादत दिवस समारोह संपन्न
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
सीतामढी़ शहर स्थित श्री बाबा गणिनाथ गोविंद मंदिर परिसर में कानू कल्याण महासभा के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बंशी चाचा के पुण्य तिथि को शहादत दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिला अध्यक्ष रामेश्वर साह मुख्य अतिथि व शहीद के पुत्र भोला साह, डॉ अमरनाथ गुप्ता, राम जिनिश गुप्ता एवं उपस्थित लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत के साथ बंशी चाचा के तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया । तत्पश्चात बंशी चाचा के पुत्र भोला साह जी को संगठन के तरफ से अध्यक्ष द्वारा फुल माला पहनाकर अंगवस्त्र भेंट करते हुए स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक अनिल कुमार द्वारा किया गया
इस समारोह में ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग उपस्थित थे। लोगों ने बैरगनिया-सीतामढ़ी के मध्य बागमती नदी पर पुल की आवश्यकता और उन दिनों पुल की महत्ता पर प्रकाश डाला। उपस्थित लोगों ने बताया पुल के लिए बंशी चाचा द्वारा किया गया संघर्ष निस्वार्थ एवं निश्छल था सर्वसमाज के हित के लिये उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी उनके द्वारा किया गया त्याग एवं बलिदान अनुकरणीय है।
इस मौके पर विश्वनाथ साह , मन्टू गुप्ता, रामाशंकर साह, रविशंकर गुप्ता, अशोक प्रसाद , पवन गुप्ता, फेकन साह, राम विनोद साह, राम रिझन प्रसाद, अशर्फी साह समेत आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।