रीवा

स्थानीय उप निर्वाचन के लिये सूचना का प्रकाशन आज

 

स्थानीय उप निर्वाचन के लिये सूचना का प्रकाशन आज

अधिकारी सौंपे गये दायित्व का सजगता से निर्वहन करें – अपर कलेक्टर

 

निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राजसंस्थाओं एवं स्थानीय निकायों में रिक्त पदों के लिए उप निर्वाचन हेतु कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है जिसके तहत रिक्त पदों के लिये 21 अगस्त को सूचना का प्रकाशन किया जायेगा। इसी के साथ नामांकन पत्र जमा करने का क्रम भी शुरू हो जायेगा। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने उप निर्वाचन के लिये विभिन्न विभागीय अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का सजगता से निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नोडल अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक में अपर कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अनुभवी हैं तथा इससे पूर्व लोकसभा का निर्वाचन कार्य सम्पादित करा चुके हैं। नगरीय निकाय के उप निर्वाचन में गंभीरता के साथ से सौंपे गये दायित्व का निर्वहन करें।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि चुनाव की सूचना का प्रकाशन 21 अगस्त को निर्धारित स्थलों पर किया जाएगा। इसी दिन स्थानों के आरक्षण की सूचना तथा मतदान केन्द्रों की सूची का भी प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन पत्र 28 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जाँच 29 अगस्त को की जाएगी। उम्मीदवार 31 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हें चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे । आवश्यक होने पर 11 सितम्बर को सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक पंचायत उप निर्वाचन के लिये तथा प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक नगरीय निकाय के रिक्त पदों के लिये मतदान निर्धारित मतदान केन्द्रों में कराया जाएगा। नगरीय निकाय के लिए रिक्त पदों के मतदान की मतगणना 13 सितंबर को प्रात: 9 बजे से आरंभ होगी। पंच पद की मतगणना 11 सितम्बर को मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र में ही की जाएगी। सरपंच पद, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों की मतगणना 15 सितम्बर को प्रात: 8 बजे से विकासखण्ड मुख्यालयों में की जाएगी। पंच, सरपंच तथा जनपद सदस्य के मतों का सारणीकरण करके चुनाव परिणामों की घोषणा विकासखण्ड मुख्यालय में 18 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे से की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण 18 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे से जिला मुख्यालया में होगा। सारणीकरण के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रीवा जिले में पंच पद के 16, सरपंच पद के एक तथा जनपद सदस्य के एक पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। मऊगंज जिले में पंच के 4 पदों तथा सरपंच के एक पद पर चुनाव कराया जाएगा। पंच पद को छोड़कर शेष सभी रिक्त पदों के लिए निर्वाचन ईव्हीएम द्वारा कराया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 5 में पार्षद पद के लिए उप निर्वाचन कराया जायेगा। जिसके लिए 10 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जबकि सिरमौर के नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 4 के लिए मतदान हेतु एक मतदान केन्द्र बनाया गया है। नगर निगम के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को रिटर्निंग अधिकारी तथा एसडीएम हुजूर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सिरमौर नगर परिषद के लिए एसडीएम रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button