इटावा

बसपा-भीम आर्मी समेत कई संगठनों ने  मिलकर निकाली रैली  और आरक्षण को लेकर किया धरना प्रदर्शन 

 

बसपा-भीम आर्मी समेत कई संगठनों ने  मिलकर निकाली रैली  और आरक्षण को लेकर किया धरना प्रदर्शन 

 

विशाल समाचार नेटवर्क इटावा :बसपा-भीम आर्मी समेत अन्य संगठनों ने रैली निकाली और आरक्षण को लेकर किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया।

कई संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने की इजाजत देने के फैसले के विरोध में रैली निकाली। रैली में प्रदर्शन में आरक्षण के इस मामले पर अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित संगठनों में रोष व्याप्त है। बसपा, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, बहुजन एकता संघर्ष समिति आदि संगठनों ने नाराजगी जताई है। रैली में बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी, आसपा आदि संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं पर समाजवादी पार्टी ने भी बंद को समर्थन दिया है।

 

प्रदर्शनकारियों ने जसवंतनगर के कचौरा मार्ग पर स्थित भोगनीपुर नहर पुल से रैली निकाली, जो नारे लगाते हुए सदर बाजार होते हुए बस स्टैंड चौराहे तक पहुंची। उसके बाद सभी प्रदर्शनकारियों ने इटावा मुख्यालय पर पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र को ज्ञापन के रूप में दिया और फैसले को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कोर्ट के इस फैसले को दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया।

इस दौरान अनिल चौधरी, सरदार हेत सिंह, सोनू, डा. धर्मेंद्र कुमार, दिलीप कुमार पेंटर, अरुण बौद्ध, अनुराग जाटव, मोहम्मद हासिम खान, नागेंद्र सिंह, अमरपाल शोला, मोहित जाटव, राकेश कठेरिया, विद्या प्रकाश निगम, लकी जाटव, रुद्र प्रताप सिंह, मिट्ठू, पुजारी, बेताल राज, कुलदीप अटल बिहारी बेताल सिंह राज कुलदीप, श्री कृष्ण निगम, जितेंद्र, रविंद्र सिंह, सोनू, सुनील कुमार आदि भारी संख्या में क्षेत्र के लोग रहे उपस्थित।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button