Uncategorized

इटावा में दर्दनाक हादसा: टायर फटने से दुकान में घुसा ट्राला, चालक की मौत

शिवराज सिंह संवाददाता

जसवंतनगर:इटावा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित ट्राला डिवाइर से टकराने के बाद पास स्थित एक दुकान में घुस गया। घटना में चालक की मौत हो गई।जसवंतनगर थाना क्षेत्र के जरीखेड़ा गांव के मोड़ के पास टायर फटने से तेज रफ्तार ट्राला (बड़ा ट्रक) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर एक दुकान में घुस गया। इससे एक दुकान टूट गई और चालक केबिन में फंस गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चालक को किसी तरह केबिन से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। शुक्रवार रात हाईवे पर एक ट्राला फिरोजाबाद से इटावा की तरफ जा रहा था। जारी खेड़ा गांव के पास स्थित गोरख ढाबा के पास एकाएक ट्राला का अगला टायर फट गया।
इससे अनियंत्रित ट्राला डिवाइर से टकराने के बाद पास स्थित एक दुकान में घुस गया। इससे दुकान टूट गई और उसमें रखा सामान बर्बाद हो गया। चालक भी ट्राला के केबिन में फंस गया। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आधा घंटा की मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला। तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। थाना प्रभारी नवरत्न गौतम ने बताया कि चालक के पास मिले मोबाइल में दर्ज नंबर से उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दी।
चालक की शिनाख्त एटा के थाना आबागड़ के नगला खना गांव निवासी रघुवीर सिंह के बेटे यशवीर सिंह (36) के रूप में हुई है। शनिवार को यशवीर के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में यशवीर का शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर हादसे की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button