प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत स्टेज–02 हेतु लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: उप विकास आयुक्त सीतामढ़ी,श्री मनन राम की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श सभाकक्ष में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत स्टेज–02 हेतु लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी बीडीओ को पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदनों त्वरित निष्पादन का निदेश दिया गया। डीडीसी के द्वारा बारी– बारी से सभी प्रखंडों की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया कि प्राप्त आवेदनों का सत्यापन करते हुए सूची शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि *कुशल लोगों को अपने कौशल के आधार पर अपना उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।*
जिला उद्योग महाप्रबंधक प्रिया भारती ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जिले में कुल 7174 एप्लिकेशन प्राप्त हुए हैं जिसमें 3497 का भौतिक सत्यापन के बाद सूची प्राप्त हो चुकी है जबकि 3780 का सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा कराया जा रहा है। उनके द्वारा भौतिक सत्यापन कराकर शीघ्र सूची भेजे जाने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में वरीय उप समाहर्ता निशिकांत और जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह उपस्थित थे जबकि सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।