गंगा में डूबने लगे डिप्टी डायरेक्टर, जान बचाने के 10 हजार मांगते रहे गोताखोर, तब तक हो गई बहुत देर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आदित्यवर्धन गंगा नदी में डूब गए. वह तैरने के दौरान मोबाइल से वीडियो बनवा रहे थे, लेकिन देखते ही देखते गंगा नदी में समा
विशाल समाचार कानपुरः स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टर आदित्यवर्धन कानपुर गंगा में डूब गए. वह दो दोस्तों के साथ वहां गए थे. मोबाइल से वीडियो बनवाने के चक्कर में वह गंगा में आगे तक चले गए. जिसके चलते वह गंगा में डूब गए. इस दौरान घाट पर मौजूद गोताखोरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन आदित्य वर्धन का कोई पता पता नहीं लगा. आरोप है कि आदित्य वर्धन को ढूंढने के लिए घाट पर मौजूद लोगों ने ₹10000 की डिमांड की. नगद रुपए नहीं होने पर स्थानीय दुकानदार के मोबाइल पर ऑनलाइन ट्रांसफर कराए.
रुपये लेने के बाद ही गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाई. वहीं, घटना के दूसरे दिन भी आदित्य वर्धन की तलाश गंगा में जारी है. आदित्यवर्धन सिंह उर्फ गौरव वाराणसी में हेल्थ विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं. पुलिस की टीम गंगा में उनकी तलाश कर रही है. उनकी पत्नी श्रेया मिश्रा महाराष्ट्र के पुणे में जिला जज हैं. आदित्यवर्धन सिंह के चचेरे भाई अनुपम सिंह बिहार कैडर के सीनियर IAS और मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार के सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं.