इटावा

इटावा ने अपने पत्र संख्या-2558/भो०प्र०/ पुलिया दिनांक 17.08.2024 के द्वारा अवगत कराया है कि ग्राम चन्द्रपुरा निहाल सिंह स्थित नहर पुल का निर्माण लगभग 40 वर्ष पूर्व किया गया था पुलिया खराब को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर

इटावा ने अपने पत्र संख्या-2558/भो०प्र०/ पुलिया दिनांक 17.08.2024 के द्वारा अवगत कराया है कि ग्राम चन्द्रपुरा निहाल सिंह स्थित नहर पुल का निर्माण लगभग 40 वर्ष पूर्व किया गया था पुलिया खराब को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर 

 

विशाल समाचार संवाददाता इटावा :  जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता, भोगनीपुर प्रखण्ड, निचली गंगा नहर, इटावा ने अपने पत्र संख्या-2558/भो०प्र०/ पुलिया दिनांक 17.08.2024 के द्वारा अवगत कराया है कि ग्राम चन्द्रपुरा निहाल सिंह स्थित नहर पुल का निर्माण लगभग 40 वर्ष पूर्व किया गया है। वर्तमान में उक्त पुल से प्रतिदिन ईंटों से लदे एवं गि‌ट्टी से भरे ओवरलोड ट्रक / ट्रेक्टर गुजरते रहते है। जिस कारण उक्त पुल पर यातायात का दबाब बना रहता है। लगातार ओवरलोड वाहनों के आवागमन से आर०सी०बी० स्लैब के निचले भाग में कन्क्रीट की स्पातिंग / चिपिंग हो गयी है। जिससे स्लैब की कुछ सरिया बाहर दिखने लगी है, जिससे जंग भी लग गयी है। उक्त स्थल पर देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि अत्याधिक भारी वाहनों के आवागमन के कारण सरिया के निकट की कंकीट ढीली व टूट-टूट कर गिर रही है। जिसके कारण स्लैब में दरार आने की सम्भावना है। उक्त पुलिया सुरक्षा की दृष्टि से केवल दो पहिया वाहन व हल्के चार पहिया वाहन को छोडकर ओवरलोड ट्रक / ट्रेक्टर इत्यादि वाहन के आवागमन को प्रतिबन्धित करना आवश्यक होगा। उक्त स्थल पर पुल के दोनों ओर चेतावनी बोर्ड लगा दिया गया है। उक्त पुल के मरम्मत कार्य हेतु विभाग एवं शासन से धनराशि उपलब्ध होने पर मरम्मत कार्य करा लिया जायेगा। अतः सुरक्षा की दृष्टि से उक्त पुल से आवागमन करने वाले दो पहिया व हल्के चार पहिया वाहनों को छोड़कर भारी वाहन ट्रक / ट्रेक्टर इत्यादि वाहनों को पूर्णतया प्रतिबन्धित किया जाता है। मरम्मत कार्य समाप्त होने के पश्चात यह आदेश स्वतः निरस्त समझा जायेगा। इस अवधि में इटावा से आने वाले भारी वाहन मानिकपुर मोड़ इटावा से ददोरा, बहादुरपुर घार, नवादा खुर्द कला होते हुए लखना में बकेबर-चकरनगर मार्ग पर निकलेंगे तथा बकेबर-चकरनगर मार्ग से लखना तिराहे से लखना, नवादा खुर्द कंला, बहादुरपुर घार, ददोरा से मानिकपुर मोड़ इटावा की तरफ जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त लखना से इटावा जाने वाले तथा इटावा से लखना आने वाले भारी वाहन एन०एच०-2 से बकेबर होते हुए आ-जा सकेंगे। केवल दो पहिया वाहन व हल्के चार पहिया वाहन चन्द्रपुरा निहाल सिंह पुल पर आ-जा सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button