पुणे में खुला पहला एनएसडीसी इंटरनेशनल स्किल सेंटर
युवाओं को नौकरियों के विश्वस्तरीय अवसरों के साथ सशक्त बनाने के लिए एनएसडीसी इंटरनेशनल और महाराष्ट्र सरकार की पहल
विशाल समाचार संवाददाता पुणे, : राज्य के युवाओं को विश्वस्तरीय नौकरियों के अवसरों के साथ सशक्त बनाने के लिए एनएसडीसी इंटरनेशनल और महाराष्ट्र सरकार ने पुणे में इंटरनेशनल स्किल सेंटर की स्थापना की है।
पुणे की मॉडल कॉलोनी में स्थित एनएसडीसी इंटरनेशनल स्किल सेंटर का उद्घाटन आज श्री दीपक केसरकर, माननीय स्कूली शिक्षा एवं मराठी भाषा मंत्री, महाराष्ट्र सरकार; श्री चन्द्रकांत पाटिल, एमएलए और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, महाराष्ट्र सरकार; डॉ नीलम गोरहे, डिप्टी चेयरपर्सन, महाराष्ट्र विधानसभा परिषद; श्री नितिन कपूर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट एनएसडीसी की मौजूदगी में किया गया।
एनएसडीसी इंटरनेशनल स्किल सेंटर के बारे में बात करते हुए श्री मुरलीधर मोहोल, माननीय केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री ने मॉडर्न कॉलेज पुणे में जॉब फेयर का उद्घाटन किया और छात्रों को अपस्किल करने के एनएसडीसी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों को पुणे स्थित हमारे सेंटर में उपलब्ध कौशल विकास प्रोग्राम से अधिकतम लाभ उठाना चाहिए।’
सेंटर के उद्घाटन के बाद श्री दीपक केसरकर, माननीय स्कूली शिक्षा एवं मराठी भाषा मंत्री, महाराष्ट्र सरकार ने सेंटर के संभावी प्रभाव पर ज़ोर देते हुए कहा, ‘‘इस सेंटर की ओपनिंग पुणे के युवाओं को ढेरों अवसर उपलब्ध कराएगी, साथ ही ‘ईस्ट के ऑक्सफोर्ड’ के रूप में पुणे की प्रतिष्ठा को और अधिक बढ़ाएगी। भारत में युवाओं की बढ़ती आबादी को देखते हुए हम उन्हें विश्वस्तरीय ज़रूरतों के अनुसार कौशल प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं। यहां से हमने जल्द ही 100,000 छात्रों को अपस्किल करने तथा महाराष्ट्र और भारत को विश्व में कुशल कार्यबल के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।’’
श्री चन्द्रकांत पाटिल, एमएलए और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, महाराष्ट्र सरकार ने इस पहल के व्यापक प्रभाव पर रोशनी डालते हुए कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य इस पहल को अन्य क्षेत्रों जैसे नागपुर, कोल्हापुर, अमरावती में भी विस्तारित करना है, ताकि हम महाराष्ट्र के युवाओं की रोज़गार संबंधी ज़रूरतों को पूरा कर सकें। जर्मनी में कुशल कार्यबल की मांग बहुत अधिक है और हमारे प्रशिक्षित युवा इस ज़रूरत को पूरा करने में सक्षम हैं। पुणे का यह सेंटर विश्वस्तरीय रोज़गार की ज़रूरतों को पूरा करने तथा युवाओं को उनके सपने साकार कर सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’’
श्री नितिन कपूर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट एनएसडीसी ने कहा, ‘‘हम महाराष्ट्र सरकार के प्रति आभारी हैं जिन्होंने इतनी छोटी सी समय अवधि में एनएसडीसी इंटरनेशनल स्किल सेंटर स्थापित करने के लिए हमें पूरा सहयोग दिया है। हम महाराष्ट्र के युवाओं को ज़रूरी कौशल के साथ सशक्त बनाकर उन्हें विश्वस्तर पर करियर के अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम बनाना चाहते हैं।’’
यह साझेदारी महाराष्ट्र के युवाओं को विश्वस्तरीय अवसरों के लिए तैयार करने की दिशा में उल्लेखीनय कदम है। एनएसडीसी के व्यापक विश्वस्तरीय नेटवर्क और राज्य की सशक्त शैक्षणिक सुविधाओं का लाभ उठाकर, यह साझेदारी कौशल विकास के क्षेत्र में नया बदलाव लाएगी और युवाओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोज़गार के अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी।
महाराष्ट्र सरकार नु इन सेंटरों में बुनियादी सुविधाएं जैसे क्लासरूम मुहैया कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। ये आधुनिक सेंटर उच्च मांग वाले क्षेत्रों जैसे हॉस्पिटेलिटी, ब्यूटी एवं वैलनैस, हेल्थ सेक्टर और लैंग्वेज लैब्स में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। युवाओं को विश्वस्तरीय रूझानों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा।