पूणे

पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस और रोटेरी क्लब ऑफ पुणे एनआईबीएम ने भारतीय सेना के जवानों के लिए अडवान्स्ड लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंसेज़ मुहैया कराने के लिए अपनी पहल ‘संजीवनी’ का किया विस्तार

पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस और रोटेरी क्लब ऑफ पुणे एनआईबीएम ने भारतीय सेना के जवानों के लिए अडवान्स्ड लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंसेज़ मुहैया कराने के लिए अपनी पहल ‘संजीवनी’ का किया विस्तार

 

 

भारतीय सेना के उत्तरी कमान को सौंपी 7 एएलएस एम्बुलेंसेज़

 

विशाल समाचार नेटवर्क: पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस ने अपनी सीएसआर शाखा पहल फाउन्डेशन के माध्यम से भारतीय सेना के उत्तरी कमान को 7 एएलएस (अडवान्स्ड लाईफ सपोर्ट) एम्बुलेन्सेज़ उपलब्ध कराकर देश के इन बहादुर जवानों को सहयोग प्रदान करने की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ाया है। इन जवानों अथक सेवाओं और बलिदान को सम्मानित करने के प्रयास में कंपनी ने अपनी नई पहल ‘संजीवनी’ के लिए रोटेरी क्लब ऑफ पुणे एनआईबीएम चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ साझेदारी की है। भारत के 78वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में यह पहल हमारे सैन्य बलों की निःस्वार्थ भावना को श्रद्धांजली देते हुए देश के लिए उनकी प्रतिबद्धता को समर्थन प्रदान करती है।

 

 

 

सस्ंवेदनशील क्षेत्रों जैसे जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख, सियाचीन आदि में संचालन करने वाली उत्तरी कमान को मेडिकल एमरजेन्सी के मामले में कई चुनौतियों का सामना करना पडता है, इस बीच मौसम की चरम परिस्थितियों के चलते कई बार हालात और भी मुश्किल हो जाते हैं। ऐसे में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एएलएस एम्बुलेन्सेज़ घायल सैनिकों और नागरिकों के लिए समय पर एवं प्रभावी निकासी को सुगम बनाकर सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें जल्द से जल्द आधुनिक चिकित्सकीय देखभाल मिल सके। पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस समाज को कुछ देने और देश की सुरक्षा में समर्पित जवानों को सहयोग प्रदान करने के अपने मिशन की दिशा में प्रतिबद्ध है।

 

 

 

श्री गिरीश कॉसगी, एमडी एवं सीईओ, पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस ने कहा, ‘‘उत्तरी कमान में देश के जवान बेहद मुश्किल परिस्थितियों में काम करते हैं, जहां समय पर चिकित्सा सेवाओं को उपलब्ध कराना बहुत ज़रूरी होता है। हमारी पहल ‘संजीवनी’ भारतीय सेना के प्रति हमारे सम्मान को दर्शाती है, जो देश के लिए अपने जीवन का बलिदान करने के लिए भी तैयार रहते हैं। हमें गर्व है कि रोटेरी क्लब ऑफ पुणे एनआईबीएम चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ साझेदारी में हम क्षेत्र की एमरजेन्सी मेडिकल सुविधाओं को बेहतर बनाने में योगदान दे रहे हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं कि हमारे बहादुर सैनिकों और नागरिकों को सर्वोच्च स्तर की देखभाल मिले।’

 

 

 

रोटेरियन अजीत वालिम्बे, चेयरमैन, रोटेरी क्लब ऑफ पुणे एनआईबीएम चैरिटेबल ट्रस्ट ने कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण पहल के लिए पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। ये एएलएस एम्बुलेंसेज़ उत्तरी कमान के लिए महत्वपूर्ण संसाधन होंगी और सुनिश्चित करेंगी कि हमारे जवानों और नागरिकों को ज़रूरत पड़ने पर जल्द से जल्द सर्वश्रेष्ठ संभव चिकित्सा मिले।’

 

 

 

 

 

एम्बुलेंसेज़ को विशेष कार्यक्रम के दौरान आर्मी बेस को सौंपा गया, जहां उत्तरी कमान, पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस और रोटेरी क्लब ऑफ पुणे एनआईबीएम चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य प्र

तिनिधि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button