मंत्री संजय ने निषाद विकास कार्यों की समीक्षा की:मत्स्य समितियां नहीं बनाने पर जताई नाराजगी, बोले- पात्रों को मिले योजनाओं का लाभ
यूपी सरकार के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद शनिवार ललितपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिले के विकास कार्यों एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को प्रगति बढ़ाने और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्तिव करने के निर्देश दिये। ग्रामीण स्तर पर मत्स्य समितियां न बनाने पर नाराजगी जताई ।
विशाल समाचार ललितपुर : यूपी सरकार के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद शनिवार ललितपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिले के विकास कार्यों एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को प्रगति बढ़ाने और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्तिव करने के निर्देश दिये। ग्रामीण स्तर पर मत्स्य समितियां न बनाने पर नाराजगी जताई ।
समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री सजंय निषाद ने कहा कि प्रत्येक गरीब, पात्र व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। अधिकारी ध्यान रखें कि अपात्रों का चयन किसी भी दशा में न हो। मत्स्य विभाग के अंतर्गत दिये जाने वाले पट्टों को ऑनलाइन कराया जाए। जिससे पारदर्शिता के आधार पर लाभार्थियों का चयन हो सके। गांव-गांव में रोजगार सृजन की दृष्टि से तालाबों को सिंचाई विभाग द्वारा भरा जाए, इसके लिए तालाबों को मनरेगा से खुदवाया जाये। खुदाई के लिए मत्स्य विभाग डीपीआर तैयार कर विकास विभाग को उपलब्ध करा दें।
उन्होंने ने निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में मत्स्य विभाग की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाए। इसके लिए जगह-जगह योजना से संबंधित साइनबोर्ड लगवाएं। जिसमें योजना का विवरण, लक्ष्य ,पूर्ति व आवेदन का तरीका स्पष्ट रूप से लिखा हो। इसके अलावा मत्स्य पालन के लिए संचालित सभी योजनाओं में सरकारी बीज का उपयोग किया जाए।