जिलाधिकारी ने किया जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण।
जिलाधिकारी सीतामढ़ी, श्री रिची पांडेय के द्वारा आज डुमरा स्थित जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि जिला परिषद द्वारा सैरात बंदोबस्ती की स्थिति बिल्कुल ही संतोषजनक नहीं है। साथ ही सैरात
बंदोबस्ती के विरुद्ध वसूल की गई राशि भी बहुत कम है। समीक्षा के क्रम में पाया गया की सैरात बंदोबस्ती में गंभीरता नहीं बरती जा रही है। न ही बंदोबस्त किए गए सैरातों से विभागीय वसूली के प्रति रुचि नजर आई। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी नाराजगी प्रकट की करते हुए निर्देश दिया की जिला परिषद की आय में वृद्धि के मद्देनजर प्रभावी कार्य न करना एवं कार्य में रुचि नहीं लेना लापरवाही का प्रतीक है। ऐसे कर्मियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया। वहीं समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला परिषद के अधीन कुल 823.53 एकड़ जमीन है। बताया गया कि इनमें से कई एकड़ जमीन अतिक्रमित कर लिया गया है। अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में जिला परिषद के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सिर्फ एक या दो बार अंचल अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है। कितनी जमीन अतिक्रमित की गई हैं इससे संबंधित जानकारी संबंधित कार्यालय के कर्मियों द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी करते हुए निर्देशित किया कि अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए। साथ ही कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों,अभियंताओं इत्यादि को चिन्हित करते हुए यथोचित कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कार्य के प्रति गंभीरता न बरतने वाले कर्मियों को बक्शा नहीं जाएगा। जिला परिषद के कर्मी कार्य संस्कृति में सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया कि जिला परिषद के अधीन जमीन का सर्वे कराई जाए।
बताया गया कि जिला परिषद के कार्यालय का पहली बार निरीक्षण किया गया। विभिन्न पंजीयों के संधारण की अद्धतन स्थिति की जांच की गई। सभी प्रकार के कैश बुक का निरीक्षण किया गया। अभिश्र्व पंजी एवं अग्रिम पंजी भी देखे गए। परिसंपत्तियों के रखरखाव के बारे में जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम मे कार्यालय की नियमित साफ सफाई, योजना अभिलेखों का सही ढंग से संधारण,अभिलेखों का रख रखाव हेतु विस्तृत निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री मनन राम,जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह,परिषद के अभियंता एवं कर्मी उपस्थित थे।