बिहार गृह रक्षा वाहिनी, सीतामढ़ी में विज्ञापन संख्या-01/2009 के अन्तर्गत आज दिनांक-13.09.2024 को प्रखंड रुन्नीसैदपुर, नानपुर, बोखड़ा, चोरौत, सुरसंड, परिहार, सोनबरसा, रीगा, सुप्पी, बैरगनिया, मेजरगंज एवं बाजपट्टी का शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: बिहार गृह रक्षा वाहिनी, सीतामढ़ी में विज्ञापन संख्या-01/2009 के अन्तर्गत आज दिनांक-13.09.2024 को प्रखंड रुन्नीसैदपुर, नानपुर, बोखड़ा, चोरौत, सुरसंड, परिहार, सोनबरसा, रीगा, सुप्पी, बैरगनिया, मेजरगंज एवं बाजपट्टी का शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 1696 पुरूष अभ्यर्थी थे। शारीरिक दक्षता हेतु 596 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। उपस्थित अभ्यर्थियों में से 19 पुरूष सफल हुए। पुरूष आवेदकों में से रून्नीसैदपुर से 259 में 82 उपस्थित हुए, जिसमें से 03 अभ्यर्थी सफल हुए। रीगा से 367 में 135 उपस्थित हुए, जिसमें 07 अभ्यर्थी सफल हुए। परिहार से 116 में 42 उपस्थित हुए, जिसमें 01 अभ्यर्थी सफल हुए। सोनवर्षा से 189 में 67 उपस्थित हुए जिसमें 03 अभ्यर्थी सफल हुए। सुप्पी से 127 में 51 उपस्थित हुए जिसमें 02 सफल हुए। मेजरगंज से 166 में 64 उपस्थित हुए जिसमें 01 अभ्यर्थी सफल हुए। बाजपट्टी से 122 में 80 उपस्थित हुए। जिसमें से 01 अभ्यर्थी सफल हुए। नानपुर से 41 में 18 उपस्थित हुए जिसमें कुल 01 सफल हुए। सुरसंड, बोखरा, चोरौत एवं बैरगनियाँ से कुल उपस्थित 75 अभ्यर्थियों में से एक भी अभ्यर्थी सफल नहीं हुए।
रुन्नीसैदपुर प्रखंड के अभ्यर्थी संतोष कुमार सिंह, पिता- विद्या सिंह, मानिक चौक, रुन्नीसैदपुर के बदले शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले फर्जी अभ्यर्थी संतोष कुमार यादव, पिता-भगवान यादव, ग्राम+पो०-दुलदुलिया, थाना-पिरपैती, जिला-भागलपुर अभिलेख सत्यापन के दौड़ान पकड़े गये। जिसपर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए डुमरा थाना को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।
विज्ञापन संख्या-01/2009 के अन्तर्गत 02 महिला सहित कुल-49 अभ्यर्थी एवं विज्ञापन संख्या-02/2011 के अन्तर्गत 09 महिला सहित कुल 73 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए।